scorecardresearch
 

JAMMU: अपनी मां और बेटी का बेरहमी से किया था कत्ल, अब जेल में फांसी लगाकर दे दी जान

आरोप है कि जगदेव सिंह उर्फ माइकल ने पिछले साल 31 अक्टूबर को जम्मू के बाहरी इलाके बिश्नाह के मोर्चापुर गांव में अपने घर पर अपनी 60 वर्षीय मां कमला देवी और तीन महीने की बेटी पर तेज धार वाले हथियार से हमला किया था. जिसमें उन दोनों की जान चली गई थी.

Advertisement
X
डबल मर्डर के आरोपी ने जेल में फांसी लगा ली
डबल मर्डर के आरोपी ने जेल में फांसी लगा ली

जम्मू की अम्फाला जिला जेल में एक विचाराधीन कैदी ने अपनी पेंट से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मरने वाले कैदी पर अपनी मां और मासूम बेटी के कत्ल का इल्जाम था. पुलिस ने उसे चार माह पहले डबल मर्डर के आरोप में गिरफ्तार किया था.

Advertisement

जेल के अधिकारियों ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल अक्टूबर में अपनी मां और मासूम बेटी की हत्या करने के आरोप में मुकदमे का सामना कर रहे एक शख्स ने वहां जिला जेल के अंदर आत्महत्या कर ली है.

अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि मरने वाले कैदी की पहचान 37 साल के जगदेव सिंह उर्फ माइकल के तौर पर हुई है. मंगलवार की शाम अम्फाला जिला जेल में उसकी कोठरी के अंदर उसकी लाश पेंट से बने फंदे पर लटकी हुई पाई गई.

आरोप है कि जगदेव सिंह उर्फ माइकल ने पिछले साल 31 अक्टूबर को जम्मू के बाहरी इलाके बिश्नाह के मोर्चापुर गांव में अपने घर पर अपनी 60 वर्षीय मां कमला देवी और तीन महीने की बेटी पर तेज धार वाले हथियार से हमला किया था. जिसमें उन दोनों की जान चली गई थी.

Advertisement

जिले के पुलिस अधिकारियों ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि वारदात के अगले दिन ही जगदेव सिंह उर्फ माइकल को गिरफ्तार कर लिया गया था और तभी से वो जिला जेल में बंद था. उसके खिलाफ मुकदमा चल रहा था. अब इस घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement