Kathua Chemist Murder Mystery: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में एक केमिस्ट की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. उसकी खून से सनी लाश उसके घर से कुछ दूर ही बरामद की गई. कत्ल की इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक के घरवालों और पड़ोसियों ने इस वारदात को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि कठुआ जिले में सोमवार को 35 वर्षीय केमिस्ट की गला कटी लाश उसके घर के पास से बरामद की गई. उसकी हत्या की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई.
केमिस्ट की पहचान अमरजीत शर्मा के तौर पर की गई है. उसकी हत्या के बाद उसके शोकाकुल रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने विरोध प्रदर्शन किया और अज्ञात अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.
जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार को वो रोज तरह काम पर गया था. लेकिन जब वह देर तक घर नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की. इसी दौरान शर्मा को रविवार की देर रात मेला गांव में उसके घर के करीब ही मृत अवस्था में पाया गया. उसका गला कटा हुआ था.
पुलिस अधिकारियों ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि अमरजीत शर्मा का शव लेकर सैकड़ों लोगों ने सोमवार की सुबह करीब नौ बजे जम्मू-पठानकोट राजमार्ग और निकटवर्ती हीरानगर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया और वहां विरोध प्रदर्शन किया.
एक पुलिस अफसर ने बताया कि पुलिस और सिविल अधिकारियों के आश्वासन पर कि मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों को सजा दिलाने के लिए आगे जांच जारी है. पुलिस के समझाने पर प्रदर्शनकारी दो घंटे के भीतर वहां से चले गए थे.