Kulgam Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादी हमले में एक पूर्व सैनिक की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी और चचेरी बहन समेत दो महिलाएं गोली लगने से घायल हो गईं. यह आतंकी घटना सोमवार की बताई जा रही है.
स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने कुलगाम जिले के बेहीबाग इलाके में मंजूर अहमद वागे, उनकी पत्नी और चचेरी बहन पर गोलियां चलाईं. इस हमले से पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई.
इस आतंकी वारदात के सिलसिले में पुलिस अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि हमले की घटना के बाद तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां मंजूर अहमद वागे ने दम तोड़ दिया.