scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीरः राजौरी में मिला संदिग्ध विस्फोटक, बम निरोधक दस्ता कर रहा है जांच

सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध सामग्री विस्फोटक प्रतीत होती है और शुरुआती आकलन से पता चलता है कि यह एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) हो सकती है.

Advertisement
X
बम निरोधक दस्ता संदिग्ध विस्फोटक की जांच कर रहा है (सांकेतिक चित्र- Meta AI)
बम निरोधक दस्ता संदिग्ध विस्फोटक की जांच कर रहा है (सांकेतिक चित्र- Meta AI)

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों ने सोमवार को संदिग्ध विस्फोटक सामग्री बरामद की है. यह बरामदगी पेट्रोलिंग के दौरान की गई. अब संदिग्ध विस्फोटक की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है. 

Advertisement

सुरक्षा बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि यह सामग्री राजौरी जिले के सरनू गांव में एक लिंक रोड पर नियमित गश्त के दौरान सुरक्षा बल के जवानों को बरामद गई.

सुरक्षा बल के अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध सामग्री विस्फोटक प्रतीत होती है और शुरुआती आकलन से पता चलता है कि यह एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) हो सकती है.

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और संदिग्ध डिवाइस की जांच और उसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement