scorecardresearch
 

सुरक्षाबलों ने तैयार की 7 टॉप आतंकियों की लिस्ट, लश्कर-हिज्बुल के कमांडर निशाने पर

इस साल अब तक 200 आतंकी जम्मू कश्मीर में ढेर किये जा चुके हैं. अब सुरक्षाबलों ने टॉप आतंकियों की एक और लिस्ट को तैयार किया है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल कर रहे हैं आतंकियों का सफाया (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल कर रहे हैं आतंकियों का सफाया (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सफाया जारी
  • सुरक्षाबलों ने तैयार की एक नई हिट लिस्ट

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है. इस साल एक नवंबर तक सुरक्षा बलों ने 200 आतंकियों को ढेर किया. वहीं 2019 में पूरे साल में 157 आतंकी सुरक्षा बलों के ऑपरेशन में मारे गए. हाल फिलहाल के दिनों में कई खूंखार आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया. मारे गए आतंकियों में सबसे बड़ा नाम हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर डॉ सैफुल्ला का रहा. सैफुल्ला के बाद हिजबुल ने घाटी में अबु आबिदा उर्फ जुबैर को अपना नया चीफ ऑपरेशनल कमांडर बनाया. इसके साथ ही सुरक्षा बलों के रडार पर अब जुबैर भी आ गया है. जुबैर अनंतनाग के धारूना का रहने वाला है.   

Advertisement

आइए जानते हैं कि जुबैर के अलावा और कौन-कौन से कुख्यात आतंकवादियों के नाम सुरक्षा बलों की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. सूत्रों के मुताबिक सात ऐसे आतंकवादियों को लिस्ट में टॉप पर हैं जिन्होंने देश में आतंक फैलाने में बड़ी भूमिका निभाई है. इस लिस्ट में कौन-कौन है, एक नज़र डालिए... 

1  जावेद अहमद मट्टू 

कश्मीर में जो आतंकी सुरक्षाबलों की लिस्ट में पहले नंबर पर है , वो है अल बदर का A++ कैटेगरी का आतंकी जावेद अहमद मट्टू @ फैसल @ साहिब @ मूसैब. 28 साल के मट्टू ने 2010 में आतंक की राह पकड़ी थी.  सुरक्षा बलों को इसकी शिद्दत के साथ तलाश है.  

2 मोहम्मद सलीम पारी उर्फ बिल्ला 

लश्कर-ए-तैयबा का खूंखार आतंकी मोहम्मद सलीम पारी @ बिल्ला जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिला का रहने वाला है. ये आतंकी नवंबर 2017 में आतंकी गतिविधियों में शामिल हुआ था. तब से सुरक्षाबलों ने इसपर निशाना साधा हुआ है, ये A++ कैटेगरी का आतंकी है.  

Advertisement

3 अशरफ खान  

हिज्बुल का आतंकी मोहम्मद अशरफ खान@ अशरफ मौलवी. A++ कैटेगरी का ये आतंकी अनंतनाग का रहने वाला है. 2016 से कश्मीर में मोहम्मद अशरफ अपनी गतिविधियां चला रहा है.  

4 फारुख अहमद भट्ट  

हिज्बुल आतंकी फारुख अहमद भट्ट का नाम सुरक्षाबलों की लिस्ट में चौथे नंबर पर है. 2015 में आतंक की राह पकड़ने वाले इस आतंकी को उमर और नाली नाम से भी जाना जाता है. ये कुलगाम का रहने वाला है. इसपर कश्मीर में लड़कियों के साथ बदसलूकी करने और सुरक्षाबलों पर हमला करने के मामले दर्ज हैं. 

5 मेहराजुद्दीन हलवाई    

हिज्बुल का ही आतंकी मेहराजुद्दीन हलवाई उर्फ उबैद करीब आठ साल से जम्मू-कश्मीर में एक्टिव है. उबैद भी A++ श्रेणी का आतंकी है.  

6 अयाज  

पाकिस्तानी आतंकी अयाज लश्कर का कमांडर है. अबू हुरैरा के नाम से भी जाना जाने वाला ये आतंकी भी सुरक्षा बलों के रडार पर है. ये भी A++ कैटेगरी का आतंकी है.  

7  बदर नदीम उर्फ हाफिज  

A++ कैटेगरी का लश्कर आतंकी बदर नदीम उर्फ हाफिज मूल तौर पर पाकिस्तान का रहने वाला है. अभी ये आतंकी बारामूला में लश्कर का ग्रुप कमांडर है.  

इस साल हिज्बुल के सबसे ज्यादा 72 आतंकी हुए ढेर 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक इस साल नवंबर के शुरू तक 200 आतंकी जम्मू कश्मीर में ढेर किये जा चुके हैं. जिन आतंकियों को सुरक्षा बल ने इस साल अब तक ढेर किया है उसमें हिज्बुल मुजाहिद्दीन के सबसे ज्यादा 72 आतंकी हैं. उसके बाद लश्कर के 59 और जैश के 37 आतंकी ढेर किये गए हैं. उसके बावजूद 205 आतंकी अभी भी जम्मू कश्मीर में एक्टिव हैं.  

खुफिया सूत्रों के मुताबिक जो 205 आतंकी कश्मीर में एक्टिव हैं उसमें से 95 आतंकी पाकिस्तानी हैं. सूत्रों के मुताबिक, ये पाकिस्तानी आतंकी जिसमें लश्कर के 55 और के 35 आतंकी हैं, जो सुरक्षाबलों के रडार पर हैं. 

हिज्बुल मुजाहिदीन के नए चीफ ऑपरेशनल कमांडर अबू आबिदा जुबैर के साथ उसके डिप्टी कमांडर मुसअब-उल-इस्लाम उर्फ मोहम्मद अशरफ मौलवी की भी सुरक्षा बलों को तलाश है. 

 

देखें: आजतक LIVE TV

क्या कहते हैं रक्षा मामलों के जानकार? 

पाकिस्तान बेशक सर्दियों में आतंकवादियों की बड़ी संख्या में घाटी में घुसपैठ कराने की फिराक में हो, लेकिन भारतीय सुरक्षा बल भी हर वक्त पूरी तरह चौकस हैं. रक्षा मामलों के जानकार मेजर जनरल पीके सहगल (रिटायर्ड) ने आजतक/इंडिया टुडे से कहा, “सुरक्षाबलों ने यह जान लिया है और पहचान लिया है कि टॉप आतंकवादी कौन है? जो कश्मीर घाटी में युवकों को बहका रहे हैं,  उन्हें रेडिक्लाइज करने पर जुटे हैं और  सुरक्षाबलों पर हमले कर रहे हैं. मुमकिन है कि कुछ दिनों में सुरक्षा बल इन आतंकियों के खिलाफ अपने ऑपरेशन में और तेजी लाएं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement