scorecardresearch
 

श्रीनगर में दो प्रवासी मजदूरों की हत्या के आरोपी पर NIA का एक्शन, श्रीनगर में मौजूद संपत्ति जब्त

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारियों ने बताया कि शहर के ज़लदागर इलाके में आदिल मंज़ूर लंगू की संपत्ति को एनआईए के अधिकारियों ने जब्त कर लिया है. इसी साल फरवरी में दो गैर-स्थानीय लोगों की हत्या के सिलसिले में एनआईए ने यह कार्रवाई की है.

Advertisement
X
NIA की टीम ने श्रीनगर में मौजूद आरोपी की संपत्ति जब्त की है
NIA की टीम ने श्रीनगर में मौजूद आरोपी की संपत्ति जब्त की है

जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में इस साल की शुरुआत में दो गैर-स्थानीय लोगों की हत्या के मामले में शामिल एक आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को बड़ा एक्शन करते हुए उसकी संपत्ति जब्त कर ली. संबंधित अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई UAPA की धारा के तहत की गई है. 

Advertisement

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारियों ने इस संबंध में पीटीआई को बताया कि शहर के ज़लदागर इलाके में आदिल मंज़ूर लंगू की संपत्ति को एनआईए के अधिकारियों ने जब्त कर लिया है.

इस साल फरवरी में शल्ला कदल, हब्बा कदल इलाके में दो गैर-स्थानीय लोगों की हत्या के सिलसिले में एनआईए ने यह कार्रवाई की है. एनआईए के अफसरों ने कहा कि आरोपी की संपत्ति को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) की धारा 25 के तहत जब्त किया गया था. 

आपको बता दें कि इसी साल 7 फरवरी को, आतंकवादियों ने पंजाब के अमृतसर शहर के निवासी दो गैर-स्थानीय मजदूरों अमृत पाल सिंह और रोहित मसीह पर बिल्कुल नजदीक से गोलियां चलाईं थी. जिसमें अमृत पाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि घायल मसीह को वहां एसएमएचएस अस्पताल ले जाया गया था3, जहां एक दिन बाद उनकी मौत हो गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement