राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मंगलवार को आतंकवाद से जुड़े एक मामले के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और सोपोर इलाकों में कई जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान एजेंसी के अधिकारियों ने तीन संदिग्ध लोगों के ठिकानों की तलाशी भी ली.
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने जावेद अहमद शेख, एआर शल्ला और निसार अहमद के रूप में पहचाने गए तीन लोगों के घरों पर तलाशी ली.
पीटीआई को मिली जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर में दो जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई, जिसमें सोपोर शहर के एक व्यक्ति का एक आवासीय घर और एक कार्यालय परिसर शामिल है.
एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक, तलाशी अभियान जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.