जम्मू रेलवे स्टेशन पर एक शातिर बदमाश ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के एक सिपाही पर तलवार से हमला कर दिया और उसकी सरकारी राइफल छीनने की कोशिश की. आरोपी बदमाश हाल ही में एक आपराधिक मामले में जमानत पर रिहा होकर जेल से बाहर आया था.
यह खौफनाक वारदात बुधवार शाम की है. हमलावर बदमाश की पहचान कठुआ निवासी देवेंद्र सिंह के रूप में हुई, जो वर्तमान में जम्मू के नानक नगर में रहता है. गुरुवार को इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए एक पुलिस अफसर ने पीटीआई को बताया कि इस हमले में आरपीएफ का कांस्टेबल मोहन लाल घायल हो गया, लेकिन उसने हमलावर की कोशिश नाकाम कर दी और राइफल बचा ली.
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि आरोपी बदमाश देवेंद्र सिंह हमले से ठीक पहले झेलम एक्सप्रेस से उतरकर आया और फिर उसने कांस्टेबल पर हमला कर दिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमले के बाद मौके से भागने से पहले उसने कांस्टेबल की सर्विस राइफल छीनने का प्रयास किया.
पुलिस अफसर के मुताबिक, इससे पहले कि आरोपी बदमाश देवेंद्र मौके से भाग पाता, रेलवे पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत पकड़ लिया. छानबीन के दौरान पता चला कि देवेंद्र सिंह का आपराधिक इतिहास रहा है और उस पर कठुआ में हत्या का एक मामला भी दर्ज है. स्वास्थ्य कारणों के चलते उसे जमानत मिली थी और वो जेल से बाहर था.
बताया जा रहा है कि इस वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस सनसनीखेज वारदात के बाद रेलवे पुलिस स्टेशन में आरोपी देवेंद्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अब इस बात की जांच की जा रही है कि हथियार छीनने की कोशिश के पीछे उसका मकसद क्या था?