scorecardresearch
 

'दुमका में बेटी को जलाने वाला माफी योग्य नहीं...,' सीएम सोरेन बोले- जल्द सजा दिलाएंगे

झारखंड के दुमका में नाबालिग लड़की को जिंदा जलाकर मारने के मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि समाज में कई तरह की कुरीतियां देखने को मिल रही हैं. ये घटना दिल दहला देने वाली है. इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हमारी कोशिश है कि उसे जल्द से जल्द सजा मिले.

Advertisement
X
दुमका की घटना पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है.
दुमका की घटना पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताया है.

झारखंड के दुमका जिले में एकतरफा प्यार में जिंदा जलाकर नाबालिग लड़की अंकिता सिंह की हत्या का मामला गरमा गया है. घटना को लेकर बीजेपी हमलावर है. अब झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बयान आया है. हेमंत सोरेन ने कहा कि ऐसे लोगों को माफ नहीं किया जा सकता है, उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी. इस तरह की घटनाओं के लिए मौजूदा कानूनों को और मजबूत करने के लिए कानून लाए जाने चाहिए.

Advertisement

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि समाज में कई तरह की कुरीतियां देखने को मिल रही हैं. ये घटना दिल दहला देने वाली है. इस मामले में कानून अपना काम कर रहा है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. हमारी कोशिश है कि उसे जल्द से जल्द सजा मिले.

'अंकिता के परिजनों को 10 लाख रुपये की मदद'
इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि झारखंड सरकार अंकिता बिटिया के परिजनों को 10 लाख रुपये मदद के तौर पर देगी. साथ ही इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक अदालत में होगी. पुलिस महानिदेशक को एडीजी रैंक अधिकारी की ओर से जांच की प्रगति पर जल्द रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.

सरकार ने बच्ची को बचाने में क्या उपाय किए?

Advertisement

वहीं, दुमका की घटना पर पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने सोरेन सरकार पर हमला बोला. मुंडा ने कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए कौन जिम्मेदार है? क्या पीड़ित को बचाने के लिए उचित उपाय किए गए थे? आरोपी को कैसे दंडित किया जाएगा? राज्य सरकार को जवाब देना चाहिए. लोगों का विश्वास बनाए रखने के लिए उन्हें एक बयान जारी करना चाहिए.

समय से एक्शन ले झारखंड सरकार

मुंडा ने आगे कहा कि मैं मांग करता हूं कि राज्य सरकार एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन करे जो समय पर चार्जशीट दाखिल करे और फैसला समय पर आए ताकि लोगों को कानून पर भरोसा हो और न्याय हो. राज्य सरकार को यह सुनिश्चित करना होगा.

ये है पूरा मामला

बता दें कि अंकिता सिंह कक्षा 12वीं की छात्रा थी. 5 दिन पहले अंकिता सिंह घर में सो रही थी. इसी बीच, शाहरुख खान नाम के शख्स आया और घर की खिड़की से पेट्रोल छिड़क कर अंकिता सिंह को आगे के हवाले कर दिया. आरोपी अंकिता सिंह से एकतरफा प्यार करता था. पिछले कुछ दिनों से तंग कर रहा था. एक दिन पहले उसने अंकिता को धमकी दी थी. इस बारे में पीड़िता ने अपने पिता को जानकारी दी थी. उन्होंने सुबह आरोपी से बात करने का आश्वासन देकर अंकिता सिंह को समझा दिया था. इसी बीच, शाहरुख अलसुबह ही घर आ धमका. उसके साथ एक अन्य आरोपी भी था.

Advertisement

घटना के बाद लोगों में नाराजगी

घटना में अंकिता सिंह बुरी तरह झुलस गई थी. उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. पीड़िता का करीब 5 दिन इलाज चला. मरने से पहले पीड़ित लड़की ने अपने बयान भी दर्ज करवाए थे. रविवार को अंकिता  की मौत होने के बाद लोग सड़कों पर आ गए और हंगामा बढ़ गया.

 

Advertisement
Advertisement