scorecardresearch
 

झारखंड: 5 महीने से लापता युवक का शव पेड़ से लटका मिला, पुलिस को आत्महत्या की आशंका

लोहरदगा में घर वालों से नाराज होकर पांच महीने पहले घर छोड़कर भागे युवक का शव पेड़ से लटका मिला. शव की हालत बिल्कुल खराब थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की मौत बहुत पहले हुई होगी.

Advertisement
X
पुलिस कर रही मामले की जांच.
पुलिस कर रही मामले की जांच.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पांच महीने पहले घर छोड़कर भाग गया था युवक
  • लोहरदगा के जंगल में पेड़ से लटका मिला शव
  • पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका

झारखंड के लोहरदगा में पांच महीने से लापता एक 18 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर लटका मिला. बताया जा रहा है कि युवक पांच महीने पहले अपने परिजनों से नाराज होकर घर छोड़कर भाग गया था. तभी से युवक के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि युवक का शव अर्धनग्न अवस्था में पेड़ से लटका हुआ मिला है.

Advertisement

मृतक का नाम महावीर उरांव था. और वह कुडू थाना क्षेत्र के बड़की चांपी गांव का रहने वाला था. मृतक के पिता ने बताया कि 7 नवंबर 2021 की सुबह महावीर का अपने परिवार वालों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद वह गाय चराने के बहाने घर से निकला और वापस नहीं लौटा. घर वालों ने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की. लेकिन महावीर का कहीं कुछ पता नहीं लग पाया. इसके बाद उन्होंने 15 नवंबर 2021 को कुडू थाना में अपने बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई.

वहीं, लोहरदगा पुलिस ने बताया कि उन्हें जंगल से किसी अज्ञात युवक के अर्धनग्न शव मिलने की खबर मिली तो उन्होंने उसकी पहचान के लिए पास के थानों से भी संपर्क किया. तभी कुडू पुलिस ने महावीर के परिजनों को शव की पहचान के लिए बुलाया. महावीर के पिता ने उसकी कमीज देखकर शव की पहचान की. क्योंकि शव की हालत बिल्कुल खराब थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवक की मौत बहुत पहले हुई होगी.

Advertisement

आत्महत्या की आशंका

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी. उधर कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव ने कहा कि ये मामला आत्महत्या का हो सकता है क्योंकि युवक परिजनों से नाराज होकर घर छोड़कर भाग गया था. लेकिन फिर भी पुलिस सभी पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement