झारखंड में धनबाद के जिला व सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद की हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने के लिए अदालत में अर्जी दी है. दोनों आरोपियों की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया गया.
एडीजे उत्तम आनंद की मौत मामले में पुलिस और एसआईटी जांच कर रही है. इस घटना के आरोपी ऑटो चालक लखन वर्मा और उसके साथी राहुल वर्मा को 5 दिन की पुलिस रिमांड के बाद सोमवार को जेल भेज दिया गया है. अब एसआईटी और पुलिस ने ऑटो चालक लखन और राहुल के नार्को टेस्ट के लिए कोर्ट में आवेदन किया है.
झारखंड एडीजी संजय आनंद लाटकर ने बताया कि पूरी घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. जो भी संदिग्ध हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है. मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. CCTV फुटेज में जज उत्तम आनंद को टक्कर मारने वाले ऑटो के पीछे एक बाइक भी दिख रही थी. उस बाइक को ट्रेस कर लिया गया है. अब उस बाइक सवार से भी पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-- अश्लील तस्वीरें-वीडियो भेजकर करता था ब्लैकमेल, 82 महिलाओं को शिकार बनाने वाला गिरफ्तार
एडीजी संजय आनंद ने कहा कि राज्य सरकार की अनुशंसा पर पूरी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी जाएगी. जिसके बाद सीबीआई की जांच हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस मामले में वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. एसआईटी की सभी टीमों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि एसआईटी को सात दिनों के अंदर कोर्ट को रिपोर्ट सौंपनी है.
बता दें कि बीती 28 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे धनबाद में सुबह की सैर पर निकले एडीजे उत्तम आनंद को एक ऑटो ने पीछे से आकर जोरदार टक्कर मारी थी. इस घटना में जज उत्तम आनंद की मौत हो गई थी. ये पूरी वारदात वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी. जिसकी फुटेज किसी साजिश की ओर इशारा कर रही थी. सीसीटीवी फुटेज से साफ लगता है कि जज उत्तम आनंद को जान बूझकर ऑटो से टक्कर मारी गई थी.