Dumka Murder Case: झारखंड के दुमका जिले में एक लड़की की अधजली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. ऐसा लगता है कि उस लड़की को बेरहमी के साथ कत्ल कर दिया गया और फिर उसकी लाश को जलाने की कोशिश की गई. सबसे अहम बात ये है कि वो लड़की झारखंड से नहीं, बल्कि बिहार से आई थी.
हत्या की इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक (DSP) इकुद डुंगडुंग ने पीटीआई को बताया कि लड़की उम्र करीब 21 साल है. उसकी लाश मसलिया थाना क्षेत्र के गुमरो पहाड़ी पर मिली. शिनाख्त करने पर पता चला कि वो लड़की बिहार के बांका जिले की रहने वाली थी.
पुलिस उपाधीक्षक (DSP) इकुद डुंगडुंग ने आगे बताया कि छानबीन के बाद प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि उस लड़की की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है. हालांकि इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम मौके पर पहुंची है. मौका-ए-वारदात से फोरेंसिक सबूत भी जमा किए जा रहे हैं.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की की अधजली लाश को सारी कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. डीएसपी ने आगे बताया कि इस मामले की जांच चल रही है. पुलिस को अभी बहुत से सवालों को जवाब तलाश करने है.