झारखंड के हजारीबाग में कुत्ते को पीटने के आरोप में नाबालिग मासूम बच्चियों को पीटे जाने का मामला सामने आया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों को उपचार के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सक दोनों का इलाज कर रहे हैं. घटना का खुलासा शुक्रवार की देर शाम हुआ.
जानकारी के मुताबिक, हजारीबाग के एक मोहल्ले के लोगों ने जानकारी दी कि उनके पड़ोस में रहने वाले एक परिवार में 6 और 8 साल की बच्चियां हैं, जिनसे नौकरानी की तरह काम कराया जाता है. पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी कि दोनों बच्चियों को लापरवाही और कुत्ते की पिटाई करने का आरोप लगाते हुए बर्बरतापूर्वक पीटा गया है.
पड़ोसियों ने पुलिस को यह जानकारी भी दी कि दोनों पर ब्लेड से भी वार किया गया है. दोनों लहूलुहान हो गई हैं. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चियों को उपचार के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया. हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दोनों बच्चियों का इलाज चल रहा है.
पुलिस ने दोनों बच्चियों को चाइल्डलाइन के सुपुर्द कर दिया है. चाइल्डलाइन की स्वीटी ने बताया कि बच्चियों के साथ बर्बरता के इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. मासूम बच्चियों के साथ हुई इस घटना के बाद बाल श्रम की रोकथाम के लिए पुलिस प्रशासन की सजगता पर भी सवाल उठने लगे हैं.
(हजारीबाग से सुमन सिंह के इनपुट के साथ)