scorecardresearch
 

आपसी कलह के चलते 15 लाख के इनामी माओवादी कमांडर की हत्या, झारखंड के जंगल में मिली लाश

पलामू रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) वाई.एस. रमेश ने बताया कि पलामू डिवीजन के जोनल कमांडर छोटू खेरवार की मंगलवार रात चिपदोहर थाना क्षेत्र के भीमपाल जंगल में अन्य माओवादियों ने हत्या कर दी. उसकी लाश वहीं जंगल से बरामद की गई है.

Advertisement
X
इनामी नक्सली कमांडर की लाश जंगल में मिली (File Photo)
इनामी नक्सली कमांडर की लाश जंगल में मिली (File Photo)

झारखंड के लातेहार जिले में प्रतिबंधित संगठन की आंतरिक कलह में सीपीआई (माओवादी) के एक कमांडर की हत्या कर दी गई. उस कमांडर पर 15 लाख रुपये का इनाम था. उसकी मौत के बारे में बुधवार को पुलिस ने जानकारी दी.

Advertisement

पलामू रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) वाई.एस. रमेश ने बताया कि पलामू डिवीजन के जोनल कमांडर छोटू खेरवार की मंगलवार रात चिपदोहर थाना क्षेत्र के भीमपाल जंगल में अन्य माओवादियों ने कथित तौर पर हत्या कर दी. उसकी लाश वहीं जंगल से बरामद की गई है.

पलामू रेंज के डीआईजी वाई.एस. रमेश ने इस मामले में पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि घटना की खबर मिलने के बाद लाश को बरामद करने के लिए पुलिस कर्मियों को सुदूर स्थान पर भेजा गया है. 

पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) वाई.एस. रमेश के मुताबिक, कुख्यात छोटू खेरवार कई आपराधिक मामलों में वांछित था. उन्होंने बताया कि उसकी मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement