scorecardresearch
 

Jharkhand Crime: मामूली विवाद के बाद गोली मारकर किया ASI का मर्डर, अब आरोपी पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

झारखंड के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार की रात करीब 9 बजे कांस्टेबल अनंत सिंह मुंडा ने एक मामूली बात पर हुए विवाद के बाद सहायक उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह की इंसास राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
X
ASI का कत्ल करने वाले कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है
ASI का कत्ल करने वाले कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया है

Lohardaga ASI Murder Case: झारखंड के लोहरदगा जिले में एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. झारखंड के एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि एएसआई का मर्डर करने के आरोप में एक पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार किया गया है.  

Advertisement

पुलिस के अनुसार, मरने वाले सहायक उपनिरीक्षक (ASI) की पहचान धर्मेंद्र सिंह के तौर पर हुई है. जबकि आरोपी की शिनाख्त कांस्टेबल अनंत सिंह मुंडा के तौर पर हुई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार की रात करीब 9 बजे कांस्टेबल अनंत सिंह मुंडा ने एक मामूली बात पर हुए विवाद के बाद सहायक उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह की इंसास राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी.

जिले के पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमान ने इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि पीड़ित और आरोपी दो अन्य व्यक्तियों के साथ किराए के मकान में साथ रहा करते थे. आरोपी कांस्टेबल ने एएसआई की हत्या के बाद खुद को कमरे में बंद कर लिया था.

SP हारिस ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार की सुबह कमरे में प्रवेश किया और आरोपी पुलिसकर्मी मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक एएसआई धर्मेंद्र सिंह की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमान ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. घटना के पीछे के सटीक कारण का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. आरोपी से भी पूछताछ जारी है. उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement