scorecardresearch
 

भाकपा माओवादी में भर्ती सेल चला रहे थे दो सक्रिय सदस्य, गिरफ्तार

पुलिस ने जिन दो को गिरफ्तार किया है, उनमें भाकपा माओवादी संगठन की जोनल कमेटी सदस्य महाराज प्रमाणिक उर्फ राज प्रमाणिक दस्ते के सक्रिय सदस्य एतवा मुंडा और गालु मुंडा शामिल हैं.

Advertisement
X
दो नक्सली गिरफ्तार
दो नक्सली गिरफ्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराज प्रमाणिक दस्ते के सदस्य हैं गिरफ्तार एतवा और गालू
  • दोनों पर पुलिस मुठभेड़ में भी शामिल रहने का है आरोप

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में भाकपा माओवादी संगठन के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जिन दो को गिरफ्तार किया है, उनमें भाकपा माओवादी संगठन की जोनल कमेटी सदस्य महाराज प्रमाणिक उर्फ राज प्रमाणिक दस्ते के सक्रिय सदस्य एतवा मुंडा और गालु मुंडा शामिल हैं. दोनों पर नीमडीह क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में शामिल होने का भी आरोप है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक एतवा और गालु मुंडा कुचाई थाना क्षेत्र के रोलाहातु गांव के रहने वाले हैं. इन दोनों पर आरोप है कि वे नीमडीह क्षेत्र में पुलिस से मुठभेड़ में भी शामिल थे. पुलिस का कहना है कि दोनों ने टोकलो, पैदमपुर, लांजी, रोलाहातु और दड़कदा में संगठन का विस्तार किया था. इन क्षेत्रों में वे लोगों को बरगलाने का भी काम करते थे. युवकों को संगठन से जोड़ने का भी काम इन दोनों की ओर से किया जा रहा था.

गिरफ्तार दोनों माओवादियों के खिलाफ पहले से ही तीन मामले दर्ज हैं. तीनों मामले टोकलो और कुचाई थाने में 8 फरवरी और 10 फरवरी को दर्ज किए गए थे. दोनों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन के अलावा प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन का सर्कुलर, माओवादी पूर्वी रीजनल कमांडर का जनता के लिए संदेश की प्रति, पीएलजीए का पर्चा, भाकपा माओवादी संगठन का नई भर्ती में आए लोगों के प्रारंभिक प्रशिक्षण से जुड़े दस्तावेज आदि बरामद किए गए हैं.

Advertisement

प्रमाणिक पर है 10 लाख का इनाम

हार्डकोर नक्सली महाराज प्रमाणिक पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित है. वह पिछले कई साल से कोल्हान क्षेत्र में एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देकर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है. कोल्हान क्षेत्र के सरायकेला खरसावां, घाटशिला और चाईबासा क्षेत्र में महाराज प्रमाणिक पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. मूल रूप से सरायकेला जिले के दारुदा गांव निवासी महाराज प्रमाणिक उसके साथियों को मार गिराने के लिए झारखंड पुलिस जंगल में लगातार कॉम्बिंग कर रही है लेकिन हर बार हुई मुठभेड़ में महाराज प्रमाणिक बच निकलने में सफल रहा है.

एसपी गए थे महाराज प्रमाणिक के घर

पिछले दिनों चक्रधरपुर के लांजी गांव में सर्च ऑपरेशन चला रहे सुरक्षाबलों को बम से निशाना बनाया गया था जिसमें तीन जवान शहीद हो गए थे. इस हमले में भी महाराज प्रमाणिक का नाम आया था. महाराज प्रमाणिक को क्षेत्र के सबसे खूंखार नक्सलियों में गिना जाता है. उसके ऊपर हत्या, नक्सली हिंसा और पुलिस मुठभेड़ के मामले कई थानों में दर्ज हैं. सरायकेला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद अर्शी ने भी हाल ही में महाराज प्रमाणिक के घर जाकर उसके माता-पिता से अनुरोध किया था कि उनका बेटा माओवादी संगठन छोड़ समाज की मुख्य धारा में लौट आए.

Advertisement

(चाईबासा से जय कुमार के इनपुट के साथ)

 

Advertisement
Advertisement