झारखंड की राजधानी रांची में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. रांची के अनगड़ा प्रखंड के एक गांव में भीड़ ने चोरी के आरोप में एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला. मृतक के गांव वालों ने साजिश के तहत हत्या का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर दिया. पुलिस ने जैसे-तैसे समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और फिर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया.
जानकारी के मुताबिक, मामला रांची के अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत सिरका पंचायत के महेशपुर गांव का है. महेशपुर गांव निवासी 32 साल के मुबारक खान पुत्र मजबूर खान पर सिरका गांव के लोगों ने चोरी का आरोप लगाकर जमकर पीटा. यह घटना शनिवार रात की है. सिरका गांव के लोगों की बर्बर पिटाई के कारण उसकी मौत हो गई.
देर रात घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर थाने ले आई. प्रखंड प्रमुख अनवर खान भी मौके पर पहुंचे थे. इस घटना से आक्रोशित मृतक के गांव के लोगों ने साजिशन उसकी हत्या का आरोप लगाया. मृतक के गले, हाथ और पैर पर चोट के निशान हैं. मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने दावा किया है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है.
इसे लेकर महेशपुर और चिलदाग गांव के लोगों ने थाने का घेराव कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों को पुलिस अधिकारियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया और इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका. पुलिस अधिकारी इस मसले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है.