scorecardresearch
 

40 वर्षों से सक्रीय था 10 लाख का इनामी माओवादी सीताराम राजवार, शातिर जोनल कमांडर झारखंड में गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक (SP) रेशमा रामेसन ने बताया कि सीताराम राजवार के खिलाफ हत्या, दंगे, जबरन वसूली और पुलिस के साथ मुठभेड़ करने जैसे संगीन मामले दर्ज थे. एसपी रेशमा के मुताबिक, वह झारखंड के पलामू जिले और बिहार के औरंगाबाद जिले में सक्रिय था.

Advertisement
X
आरोपी सीताराम के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं
आरोपी सीताराम के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज हैं

Rewarded Maoist Naxalite Zonal Commander Sitaram Arrested: झारखंड के पलामू जिले में पुलिस ने शुक्रवार को एक विशेष अभियान के दौरान 10 लाख रुपये के इनामी माओवादी जोनल कमांडर सीताराम राजवार को गिरफ्तार कर लिया. राजवार की गिरफ्तारी के लिए झारखंड सरकार के अलावा बिहार सरकार ने भी 3 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

Advertisement

पलामू की पुलिस अधीक्षक (SP) रेशमा रामेसन ने बताया कि झारखंड में 51 मामलों में वांछित 61 वर्षीय माओवादी सीताराम राजवार को खुफिया सूचनाओं के आधार पर हैदरनगर से गिरफ्तार किया गया है. नक्सली राजवार पिछले 40 वर्षों से माओवादी गतिविधियों में शामिल था.

पुलिस अधीक्षक (SP) रेशमा रामेसन ने पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि सीताराम राजवार के खिलाफ हत्या, दंगे, जबरन वसूली और पुलिस के साथ मुठभेड़ करने जैसे संगीन मामले दर्ज थे. एसपी रेशमा के मुताबिक, वह झारखंड के पलामू जिले और बिहार के औरंगाबाद जिले में सक्रिय था.

एसपी के अनुसार, इससे पहले पुलिस ने एक अन्य माओवादी राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया था. उससे लंबी पूछताछ की गई. उसी की निशानदेही और सुरागों के आधार पर शातिर सीताराम राजवार की गिरफ्तारी संभव हो पाई. वह मूल रूप से हैदरनगर का ही रहने वाला है. राजवार के माता-पिता बचपन में ही बिहार के सीमावर्ती औरंगाबाद जिले में जाकर बस गए थे.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक रेशमा रामेसन ने आगे कहा कि सीताराम राजवार 2000 के दशक की शुरुआत में औरंगाबाद के माली में हुई एक मुठभेड़ में शामिल था, जिसमें एक पुलिसकर्मी मारा गया था.

इसके अलावा, उसने 2016 में पलामू जिले के काला पहाड़ में हुई मुठभेड़ में भी हिस्सा लिया था, जिसमें सात पुलिसकर्मी मारे गए थे और करीब छह साल पहले पलामू जिले के छतरपुर में हुई एक अन्य मुठभेड़ में भी वो शामिल था, जिसमें चार पुलिसकर्मी मारे गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement