झारखंड के पश्चिम सिंहभूम में 14 साल की नाबालिग लड़की से अपहरण के बाद दुष्कर्म की घटना सामने आई है. मामला बंदगांव थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, लड़की का अपहरण 17 अप्रैल को किया गया और 19 अप्रैल को उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. लड़की किसी तरह आरोपी के चुंगल से भाग निकला और माता-पिता को इसकी सूचना दी.
पीड़िता के पिता जब इसकी शिकायत दर्ज करवाने बंदगांव पुलिस स्टेशन पहुंचे तो पुलिस वालों ने इस मामले में लापरवाही दिखाई. पीड़ित परिवार के मुताबिक, उनकी शिकायत दो दिन तक दर्ज नहीं की गई. जिसके बाद पीड़िता के पिता झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस के पास पहुंचे. राज्यपाल ने पुलिस को तुंरत मामले में कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए.
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के दिशा निर्देश पर 22 अप्रैल को मामले में FIR दर्ज करके पुलिस ने आरोपी डेका मुंडा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के ऊपर POCSO एक्ट सहित 366A/376(3)/323/504/506 धारा के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.
पीड़ित परिवार को धमकी देता रहा आरोपी
बताया जा रहा है की डेका मुंडा का किसी नक्सली संगठन से संबंध है. वह लगातार पीड़िता के परिजनों को पुलिस में मामला दर्ज ना करवाने की धमकी दे रहा था. आरोपी ने पीड़ित परिवार को कहा कि अगर वे लोग पुलिस में मामला दर्ज करवाते हैं तो वह पूरे परिवार को मार डालेगा. इसके बावजूद पीड़िता के पिता ने हिम्मत दिखाते हुए मामला दर्ज करवाने थाने पहुंचे. लेकिन जब पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो उन्हें मजबूरन मामला राज्यपाल तक पहुंचाना पड़ा. राज्यपाल के आदेश के फौरन बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
(इनपुट: जय कुमार तांती)