Army Lieutenant Colonel Rank Officer Suspicious Death: झारखंड की राजधानी रांची में एक आवासीय कॉलोनी के पार्किंग एरिया में सेना के एक अधिकारी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. अधिकारी की पहचान कर ली गई है. मृतक रांची में ही तैनात था. पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है.
रांची के खेलगांव पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी (SHO) गजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के 48 वर्षीय सैन्य अधिकारी मृत अवस्था में पाए गए. यह घटना खेलगांव पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत खेलगांव आवासीय परिसर में हुई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर कुमार के रूप में हुई है, जो रांची में स्टेशन मुख्यालय में तैनात था. वह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे. इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
खेलगांव थाना प्रभारी गजेश कुमार ने पीटीआई को बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि सैन्य अधिकारी दिवाकर कुमार परिसर में स्थित आठ मंजिला इमारत की छत से गिर गए. पुलिस जांच कर रही है कि वह दुर्घटनावश गिरे या आत्महत्या के प्रयास में छत से कूदे.
एसएचओ गजेश कुमार ने आगे बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर कुमार के परिवार के सदस्यों के अनुसार, वह अवसाद से संबंधित समस्याओं के लिए दवा ले रहे थे. उन्होंने बताया कि वह सोमवार रात को खाना खाने के बाद वह छत पर गए थे और मंगलवार सुबह उनकी लाश को एक पड़ोसी ने देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.