scorecardresearch
 

रांची के एक आवासीय परिसर में सेना के अधिकारी की लाश मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

रांची के खेलगांव पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी (SHO) गजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के 48 वर्षीय सैन्य अधिकारी मृत अवस्था में पाए गए. यह घटना खेलगांव पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत खेलगांव आवासीय परिसर में हुई.

Advertisement
X
पुलिस ने सैन्य अधिकारी की मौत को लेकर जांच शुरु कर दी है (फोटो- Meta AI)
पुलिस ने सैन्य अधिकारी की मौत को लेकर जांच शुरु कर दी है (फोटो- Meta AI)

Army Lieutenant Colonel Rank Officer Suspicious Death: झारखंड की राजधानी रांची में एक आवासीय कॉलोनी के पार्किंग एरिया में सेना के एक अधिकारी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. अधिकारी की पहचान कर ली गई है. मृतक रांची में ही तैनात था. पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है. 

Advertisement

रांची के खेलगांव पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी (SHO) गजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल रैंक के 48 वर्षीय सैन्य अधिकारी मृत अवस्था में पाए गए. यह घटना खेलगांव पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत खेलगांव आवासीय परिसर में हुई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर कुमार के रूप में हुई है, जो रांची में स्टेशन मुख्यालय में तैनात था. वह मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे. इस संबंध में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

खेलगांव थाना प्रभारी गजेश कुमार ने पीटीआई को बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि सैन्य अधिकारी दिवाकर कुमार परिसर में स्थित आठ मंजिला इमारत की छत से गिर गए. पुलिस जांच कर रही है कि वह दुर्घटनावश गिरे या आत्महत्या के प्रयास में छत से कूदे.

Advertisement

एसएचओ गजेश कुमार ने आगे बताया कि लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर कुमार के परिवार के सदस्यों के अनुसार, वह अवसाद से संबंधित समस्याओं के लिए दवा ले रहे थे. उन्होंने बताया कि वह सोमवार रात को खाना खाने के बाद वह छत पर गए थे और मंगलवार सुबह उनकी लाश को एक पड़ोसी ने देखा. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.

Live TV

Advertisement
Advertisement