scorecardresearch
 

'हम मरते हैं, मरने दो...', DG जेल लोहिया के हत्यारोपी ने डायरी में क्या-क्या लिखा है?

जम्मू ADGP मुकेश सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि DG जेल हेमंत के लोहिया की मौत के मामले में नौकर यासिर अहमद ही मुख्य आरोपी है. वह अपने व्यवहार में काफी आक्रामक था और सूत्रों के अनुसार अवसाद में भी था. उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में कोई टेरर एंगल नहीं आया है.

Advertisement
X
डिप्रेशन में था DG जेल हेमंत के लोहिया की हत्या का आरोपी यासिर
डिप्रेशन में था DG जेल हेमंत के लोहिया की हत्या का आरोपी यासिर

जम्मू कश्मीर में DG जेल हेमंत के लोहिया की मौत को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस का कहना है कि लोहिया की हत्या का मुख्य आरोपी उनका नौकर यासिर ही है. वह रामबन का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक, वह व्यवहार में काफी आक्रामक था और डिप्रेशन में था. इतना ही नहीं उसकी एक डायरी भी पुलिस के हाथ लगी है. इसमें उसने कई शायरियां भी लिखी हैं. 

Advertisement

जम्मू ADGP मुकेश सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि नौकर यासिर अहमद ही मुख्य आरोपी है. वह अपने व्यवहार में काफी आक्रामक था और सूत्रों के अनुसार अवसाद में भी था. उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में कोई टेरर एंगल नहीं आया है. हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार जब्त कर लिए हैं. उन्होंने बताया कि कुछ ऐसे दस्तावेज मिले हैं, जिनसे उसकी मानसिक स्थिति का पता चलता है. 

आरोपी यासिर

पुलिस ने आसपास से कुछ सीसीटीवी फुटेज भी इकट्ठे किए हैं. इसमें आरोपी वारदात के बाद भागता दिख रहा है. वह पिछले 6 महीने से DG जेल हेमंत के लोहिया के घर पर काम कर रहा था. पुलिस ने आरोपी की फोटो भी जारी कर दी हैं. 

Advertisement

आरोपी के पास मिली डायरी

पुलिस को वारदात की जगह से एक डायरी मिली है. इसमें आरोपी ने शायरियां लिखी हैं. इन शायरियों में उसने अपनी जिंदगी को खत्म करने का संकेत दिया. उसने एक शायरी में लिखा, ''हम डूबते हैं, डूबने दो. हम मरते हैं, तो मरने दो. पर अब कोई झूठापन मत दिखाओ.''

 

गला रेतकर हुई हत्या

DG जेल हेमंत के लोहिया का शव जम्मू के उदयवाला में उनके दोस्त के घर पर मिला था. जहां वे रह रहे थे. उनकी गला रेतकर हत्या की गई. इसके अलावा उनके शरीर पर चोट और जलने के निशान भी मिले हैं. डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि आरोपी ने हेमंत के लोहिया के शव को जलाने की कोशिश की. 

 

 

Advertisement
Advertisement