scorecardresearch
 

श्रीनगरः सौतेले भाई ने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर शादी के दिन किया था बहन का कत्ल

कातिल कोई और नहीं बल्कि लड़की का सौतेला भाई और उसके दो रिश्तेदार थे. उन्होंने हत्या के मामले को आत्महत्या दर्शाने के लिए लड़की की लाश को छत के पंखे से फंदा लगाकर लटका दिया था. शहनाज के सौतेले भाई के साथ इस हत्याकांड में उसके दो कजिन शामिल थे.

Advertisement
X
पुलिस ने मामले का खुलासा कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
पुलिस ने मामले का खुलासा कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी के दिन घर में मिली थी लड़की की लाश
  • आत्महत्या के एंगल से पुलिस कर रही थी जांच
  • कोर्ट के आदेश पर हुआ मामले का खुलासा

कश्मीर के श्रीनगर में आत्महत्या के एक मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल, जिस मामले को खुदकुशी दिखाने की कोशिश की गई थी. वो केस हत्या का निकला. जहां एक लालची सौतेले भाई ने अपनी बहन को उसकी शादी के दिन कत्ल कर दिया था. इस गुनाह में उसके दो रिश्तेदारों ने उसकी मदद की थी. 

Advertisement

घटना पिछले महीने यानी 4 नवंबर की है. जब शहर के सईदा कदल इलाके में एक युवती शहनाज की लाश सुबह के वक्त उसके घर में पंखे से लटकी पाई गई थी. उसी दिन शहनाज की शादी होनी थी. मौका-ए-वारदात का मंजर देखकर पहली नजर में मामला खुदकुशी का ही लग रहा था. लेकिन कोर्ट के आदेश और लंबी छानबीन के बाद पुलिस ने अब इस मामले में खुलासा किया तो मामला कत्ल का निकला.

कातिल कोई और नहीं बल्कि लड़की का सौतेला भाई और उसके दो रिश्तेदार थे. उन्होंने हत्या के मामले को आत्महत्या दर्शाने के लिए लड़की की लाश को छत के पंखे से फंदा लगाकर लटका दिया था. शहनाज के सौतेले भाई के साथ इस हत्याकांड में उसके दो कजिन शामिल थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह एक संगीन अपराध है. जिसकी योजना सावधानीपूर्वक बनाई गई थी.
 
यूं तो ये केस सिर्फ खुदकुशी मान लिया जाता. लेकिन इस मामले में 13 नवंबर को उस वक्त नया मोड़ आया था, जब मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने निगीन पुलिस स्टेशन को एक रिपोर्ट दर्ज करने और नए सिरे से इस केस की पूरी जांच करने का फरमान सुनाया था. दरअसल, इस मामले में मृतका शहनाज के मंगेतर नासिर हुसैन कावा ने सीजेएम के समक्ष याचिका दायर करते हुए उसकी मौत पर शक जताया था. 

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

नासिर ने अदालत से इस मामले में शक के आधार पर दोबारा जांच कराने की गुहार लगाई थी. उन्होंने कोर्ट को यह भी बताया कि यह वारदात उस दिन हुई थी, जब वह शहनाज से शादी करने वाले थे. अदालती फरमान के बाद पुलिस ने एक विशेष जांच टीम गठित की थी. इसके बाद जांच में मृतका के सौतेले भाई शफी की संलिप्तता पाई गई. जांच में इस कत्ल का खुलासा होने के बाद लोग हैरान रह गए. 

पुलिस ने बताया कि दुल्हन की हत्या करने के मामले में उसके सौतेले भाई, चचेरी बहन और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतका का चचेरा भाई वाजिद गुलजार सुल्तान वो पहला आरोपी है, जिसने पहली बार अपनी गुनाह कबूल किया. पूछताछ के दौरान वाजिद ने खुलासा किया कि उसने मोहम्मद शफी सुल्तान और बहन निगहत गुलजार के साथ मिलकर शहनाज को खत्म करने की साजिश रची थी. 

शफी ने ही कजिन वाजिद और निगहत को इस हत्याकांड के लिए प्रेरित किया था. शफी ही इस पूरे मामले का मुख्य साजिशकर्ता है. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपियों ने 3 नवंबर को शहनाज के कत्ल की साजिश रची थी. सुबह 4 बजे जब शहनाज फज्र की नमाज के लिए उठी थी. तभी शफी ने निगहत और वाजिद के साथ मिलकर उस पर हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement

फिर उन्होंने उसकी मौत सुनिश्चित करने के लिए एक सुनहरे रंग के कपड़े से उसका गला घोंट दिया. और बाद में, उन्होंने उसी कपड़े को छत के पंखे से बांधकर शहनाज को लटका दिया. ताकि इसे आत्महत्या मान लिया जाए.  पुलिस के मुताबिक हत्या का मकसद यह था कि शफी के अपनी सौतेली बहन शहनाज के साथ अच्छे संबंध नहीं थे. वो बहाने-बहाने उसे परेशान करता था.

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी शफी शहनाज की जमीन और गहनों को भी हथियाना चाहता था. इसी मकसद से उसने वाजिद और निगहत को इस साजिश में साथ मिलाया और उन दोनों को बराबर का हिस्सा देने का वादा किया था. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Advertisement
Advertisement