scorecardresearch
 

शिकार कर फंसे सलमान: तारीख दर तारीख जानिए कब क्या हुआ

सुपरस्टार सलमान खान के खिलाफ दो काले हिरणों के शिकार का मामला करीब 20 साल पुराना है, जिसमें जोधपुर सीजेएम कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दे दिया है. इससे पहले जोधपुर के भवाद और घोड़ा फॉर्म में चिंकारा शिकार के अलग-अलग मामलों में कोर्ट ने उन्हें पांच साल और एक साल की सजा सुनाई थी, मगर सलमान हाईकोर्ट से बरी हो गए थे.

Advertisement
X
सीजेएम कोर्ट ने सलमान खान को इस मामले में दोषी करार दिया है
सीजेएम कोर्ट ने सलमान खान को इस मामले में दोषी करार दिया है

Advertisement

सुपरस्टार सलमान खान के खिलाफ दो काले हिरणों के शिकार का मामला करीब 20 साल पुराना है, जिसमें जोधपुर सीजेएम कोर्ट ने उन्हें दोषी करार दे दिया है. इससे पहले जोधपुर के भवाद और घोड़ा फॉर्म में चिंकारा शिकार के अलग-अलग मामलों में कोर्ट ने उन्हें पांच साल और एक साल की सजा सुनाई थी, मगर सलमान हाईकोर्ट से बरी हो गए थे.

दोनों ही मामलों में राजस्थान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील की है, जबकि आर्म्स एक्ट के मामले में भी सलमान लोअर कोर्ट से बरी हो चुके हैं. अब उनके खिलाफ केवल दो काले हिरणों के शिकार के मामले में सजा का ऐलान होना है. आपको बताते हैं कि इन बीस वर्षों में किस तरह से यह मामला आगे बढा है.

काला हिरण शिकार मामला: कब क्या-क्या हुआ

Advertisement

सितंबर 1998 राजस्थान में फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या की फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग चल रही थी. सलमान के अलावा अभिनेता सैफ़ अली ख़ान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम भी इस फिल्म में काम कर रही थीं. इन कलाकारों पर भी संरक्षित जानवर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा.

दर्ज हुए थे चार मामले

काला हिरण शिकार मामले में कुल चार केस दर्ज हुए थे. सलमान पर मथानिया और भवाद में चिंकारा के शिकार के दो अलग-अलग मामले, कंकाणी में दो काले हिरण शिकार मामला और लाइसेंस समाप्त हो जाने के बाद भी रायफल रखने (आर्म्स एक्ट) का आरोप था.

1-2 अक्टूबर 1998

ये मामला कंकाणी गांव का है. जहां 1-2 अक्टूबर 1998 की रात दो काले हिरणों का शिकार किया गया था. यह केस आर्म्स एक्ट में एडिशनल चार्ज फ्रेम होने की वजह से जुलाई 2012 तक पेंडिंग रहा और अब सेशन कोर्ट में चल रहा है.

17 फरवरी 2006

दो चिंकारा शिकार के मामले में सलमान खान को पहली बार 17 फरवरी 2006 के दिन एक साल की सजा हुई. उन पर जोधपुर के पास भवाद गांव में 26-27 सितंबर 1998 की रात शिकार करने का आरोप था.

10 अप्रैल 2006

एक हिरण के शिकार के मामले में सलमान को 10 अप्रैल 2006 को पांच साल की सजा हुई. यह सजा उन्हें जोधपुर के मथानिया के पास घोड़ा फार्म में 28-29 सितंबर 1998 की रात एक काले हिरण के शिकार के मामले में सुनाई गई. उन्हें जेल जाना पड़ा. लेकिन 8 दिन बाद वह जोधपुर हाईकोर्ट से बेल पर छूट गए थे. इन दोनों मामलों में जोधपुर हाईकोर्ट में तभी से रोजाना सुनवाई होती रही.

Advertisement

इन पर था उकसाने का आरोप

फिल्म हम साथ-साथ हैं कि शूटिंग के दौरान सितंबर-अक्टूबर 1998 के दौरान शिकार का आरोप है. इसमें सलमान के साथ सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और निलम पर भी शिकार के लिए सलमान को उकसाने का आरोप है.

इतने दिन रहे जेल में

सलमान खान को चिंकारा शिकार के मामले में और घोड़ा फार्म हाउस शिकार मामले में 12 अक्टूबर 1998 से 17 अक्टूबर तक पुलिस और न्यायिक हिरासत में रहे. 10 से 15 अप्रैल 2006 तक 6 दिन के लिए उन्हें केंद्रीय कारागृह में भी रहना पड़ा था.

वन विभाग ने किया था गिरफ्तार

हिरण शिकार के तीन मामलों में अब तक पुलिस और न्यायिक अभिरक्षा के तहत 18 दिन जोधपुर जेल में रह चुके हैं. शिकार के मामले में सलमान को वन विभाग ने सबसे पहले 12 अक्टूबर 1998 में हिरासत में लिया था. इसके बाद सलमान 17 अक्टूबर तक पुलिस और न्यायिक हिरासत में रहे.

सेंट्रल जेल में भी रहे सलमान

घोड़ा फार्म हाउस शिकार मामले में सलमान को 10 से 15 अप्रैल 2006 तक 6 दिन केंद्रीय कारागृह में रहना पड़ा. सेशन कोर्ट द्वारा इस सजा की पुष्टि करने पर सलमान को 26 से 31 अगस्त 2007 तक जेल में रहना पड़ा था.

Advertisement

4 जनवरी 2018

किला हिरण शिकार मामले में जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने 4 जनवरी 2018 को सुनवाई पूरी कर ली थी. लेकिन इस मामले में फैसला सुरक्षित कर लिया था. अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 5 अप्रैल का दिन मुकर्रर किया था.

5 अप्रैल 2018

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान और अन्य आरोपी एक दिन पहले जोधपुर पहुंच गए थे. 5 अप्रैल की सुबह मामले की सुनवाई शुरू हुई और सीजेएम देव कुमार खत्री ने सलमान खान को इस मामले में दोषी करार दे दिया. लेकिन बाकी आरोपियों को राहत देते हुए बरी कर दिया. जिससे अभिनेता सैफ़ अली ख़ान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम को बड़ी राहत मिल गई है.

Advertisement
Advertisement