scorecardresearch
 

कंझावला मामले में आरोपी आशुतोष को झटका, कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

कंझावला मामले में आरोपी आशुतोष की जमानत याचिका को रोहिणी कोर्ट ने खारिज कर दिया है. पुलिस ने तर्क दिया था कि आशुतोष द्वारा लगातार जांच को गुमराह करने का काम किया गया है. उसने ही इस मामले को दबाने की कोशिश की थी. ऐसे में उसे नहीं छोड़ा जा सकता.

Advertisement
X
कंझावला केस
कंझावला केस

कंझावला मामले में पुलिस की जांच जारी है. अब तक कई सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा कर लिए गए हैं. आरोपियों से भी कई चरण की पूछताछ पूरी हो चुकी है. काफी हद तक केस स्पष्ट होता दिख रहा है. इसी बीच केस के आरोपी आशुतोष को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. उसकी तरफ से जमानत याचिका दायर की गई थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है. रोहिणी कोर्ट ने जोर देकर कहा है कि अभी ये मामला शुरुआती जांच में चल रहा है, ऐसे में किसी को भी इस प्रकार से जमानत नहीं दी जा सकती है.

Advertisement

कोर्ट ने आरोपी आशुतोष पर क्या कहा?

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उन सबूतों पर भी ध्यान दिया है जहां कहा गया कि आशुतोष द्वारा लगातार पुलिस को गुमराह करने का काम किया गया था. उसकी तरफ से कंझावला केस को दबाने की पूरी कोशिश की गई. दिल्ली पुलिस ने भी रोहिणी कोर्ट के सामने ये तर्क रखा था. उनकी तरफ से इस बात पर जोर दिया गया कि आशुतोष ने समय-समय इस जांच को भ्रमित करने का काम किया है. ऐसे में उसे नहीं छोड़ा जा सकता. दूसरी तरफ आशुतोष के वकील के पास भी एक तर्क मौजूद था. सुनवाई के दौरान उनकी तरफ से कोर्ट में कहा गया कि आशुतोष गाड़ी में ही मौजूद नहीं था. जिस समय घटना हुई, वो वहां नहीं था, ऐसे में उसे जेल में नहीं रखा जा सकता.

Advertisement

दिल्ली पुलिस को क्यों पड़ी फटकार?

लेकिन अभी के लिए कोर्ट ने आशुतोष को कोई राहत नहीं दी है. इससे पहले कोर्ट द्वारा ही इस मामले के बाकी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. उस समय कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को भी फटकार लगाई थी. कोर्ट ने कहा था कि आप तो 90 दिनों तक सिर्फ सीसीटीवी-सीसीटीवी करते रहेंगे. एक बार में सारी फुटेज क्यों नहीं ली जाती. क्या आप जानते हैं कि उस इलाके में कितने सरकारी सीसीटीवी कैमरे लग रहे हैं? आपको सबूत इकट्ठा करने में कितना समय जाएगा? आप किस बात का इंतजार कर रहे हैं? क्या सबूतों के साथ छेड़छाड़ का इंतजार? कोर्ट की इस फटकार पर पुलिस सिर्फ इतना कह पाई कि उन्हें पूरा सहयोग नहीं मिल रहा है. गिरफ्तार किए गए आरोपी लगातार गुमराह करने का काम कर रहे हैं. पुलिस ने कोर्ट को इस बात की भी जानकारी दी कि मामले में आरोपी आशुतोष की भूमिका पर और ज्यादा जांच की जा रही है. 

अब उसी आशुतोष की जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. यानी कि इस कंझावला मामले में आशुतोष के जरिए अभी और कई बड़े खुलासे किए जा सकते हैं. पुलिस पहले ही साफ कर चुकी है कि वो साजिश वाले एंगल को सिरे से खारिज नहीं कर रही है. ऐसे में मामले में और नाटकीय मोड़ आना संभव है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement