scorecardresearch
 

अंजलि केस में 5 नहीं 7 आरोपी...दीपक नहीं अमित चला रहा था कार...दिल्ली पुलिस का बड़ा खुलासा

दरअसल, 31 दिसंबर देर रात अंजलि की स्कूटी का एक्सीडेंट कार से हो गया था. इसके बाद अंजलि का पैर कार में फंस गया. आरोपी अंजलि को 12 किलोमीटर तक सड़कों पर घसीटते रहे. इसके चलते उसकी मौत हो गई. इसके बाद वे शव को सड़क पर छोड़कर भाग गए. पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.

Advertisement
X
अंजलि का शव 1 जनवरी को कंझावला में मिला था.
अंजलि का शव 1 जनवरी को कंझावला में मिला था.

दिल्ली के कंझावला केस में पुलिस ने गुरुवार को बड़ा खुलासा किया. पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान पता चला है कि मामले में 5 नहीं कुल 7 आरोपी हैं. पुलिस के मुताबिक, दो और आरोपियों की तलाश की जा रही है. दीपक ने पूछताछ में बताया था कि वह कार चला रहा था. लेकिन जांच में पता चला है कि कार दीपक नहीं अमित चला रहा था. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कंझावला मामले में पुलिस की 18 टीमें काम कर रही हैं. सभी पहलुओं पर काम किया जा रहा है. क्राइम सीन पर विजिट हो गया है. पोस्टमार्टम हो गया है. 5 आरोपी पुलिस हिरासत में हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में जो बताया, उसमें विरोधाभास है.  

2 आरोपियों की तलाश जारी

दिल्ली पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी और पूछताछ से पता चला है कि इसमें दो आरोपी और शामिल हैं. उनकी तलाश की जा रही है. दीपक ने अपने आप को ड्राइवर बताया था. लेकिन अमित गाड़ी चला था. इसके हमारे पास सबूत हैं. केस में दो और लोगों आशुतोष और अंकुश खन्ना को आरोपी बनाया गया है. पुलिस के मुताबिक, अमित पर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. ऐसे में उसके भाई ने दीपक से कहा कि वह पुलिस के सामने बताए कि वह कार चला रहा था. पुलिस ने बताया कि जो नए आरोपी बनाए गए हैं, उनमें एक अमित का भाई है. 

Advertisement

जांच में क्या क्या आया सामने, पुलिस ने किया खुलासा

- आरोपी और पीड़िता का कोई पुराना कनेक्शन नहीं है. कॉल डिटेल और जांच में ऐसा कुछ पता नहीं चला. 
- पीड़िता की सहेली और आरोपियों में भी कोई संबंध नहीं मिला है.
- जांच के सभी पहलुओं को जल्द सुलझाने की कोशिश की जा रही है. 
- आज आरोपियों को पेश किया जाएगा और उनकी हिरासत मांगी है.
- दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.
- पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी. ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिले.
- किसी भी टेस्ट की जरूरत पड़ेगी, वो कदम उठाएंगे.
- पोस्टमार्टम की फाइनल रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा कि पीड़िता नशे में थी या नहीं. 

कार छोड़कर ऑटो से भागे आरोपी

इससे पहले पुलिस को एक और सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है. इस फुटेज में सभी 5 आरोपी कार छोड़कर ऑटो से भागते नजर आए.
 


 

 

Advertisement
Advertisement