कानपुर के बिकरू गांव में शूटआउट के वक्त तत्कालीन एसओ विनय तिवारी मौके से भाग निकला था. उसे पता था कि विकास दुबे का गैंग पुलिसवालों पर कहर बनकर टूट पड़ा है. इस बात का खुलासा तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी और चौबेपुर के तत्कालीन थानेदार विनय तिवारी के बीच हुई बातचीत में हुआ. जिसका ऑडियो अब वायरल हुआ था.
जानकारी के मुताबिक बिकरू कांड के तुरंत बाद ऑडियो वायरल हो गया था. जिसमें तत्कालीन एसएसपी दिनेश कुमार पी और चौबेपुर के तत्कालीन एसओ विनय तिवारी बातचीत कर रहे हैं. ऑडियो क्लिप में वो एसएसपी को घटनाक्रम बता रहा है. जिसके बाद साफ पता चलता है कि हमले के वक्त विनय तिवारी बिकरू गांव से जान बचाकर भाग निकला था.
आपको बता दें कि मोस्ट वॉन्टेड विकास दुबे का एनकाउंटर हो जाने के बाद कानपुर शूटआउट की मेन कड़ी राहुल तिवारी भी सामने आ गया था. ये वही शख्स था, जिसकी एफआईआर के बाद पुलिस बिकरू गांव में विकास दुबे के यहां दबिश देने गई थी.
राहुल ने पुलिस को बताया था कि विकास दुबे उसे उठा कर अपने घर ले गया था. वहां उसकी जमकर पिटाई भी की गई थी. राहुल तिवारी के मुताबिक जब विकास दुबे ने उसे पीट रहा था तो चौबेपुर थाने का तत्कालीन एसओ विनय तिवारी भी विकास दुबे के घर पर मौजूद था. राहुल का दावा कि थाना प्रभारी विनय तिवारी ने अपना जनेऊ दिखाकर गैंगस्टर विकास दुबे से जान बचाई थी.