scorecardresearch
 

कानपुरः ब्रांडेड कंपनी का सॉफ्टवेयर डालकर बेची जा रही थीं नकली LED TV, पुलिस ने पकड़ा गैंग

यूपी के कानपुर (UP Kanpur) में ब्रांडेड कंपनी का सॉफ्टवेयर डालकर नकली LED टीवी बेचने वाले गैंग को पुलिस टीम ने पकड़ा है. पुलिस ने गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 नकली LED टीवी बरामद किए हैं. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
X
नकली एलईडी टीवी बेचने वाले गैंग को पुलिस ने पकड़ा. (Representative image)
नकली एलईडी टीवी बेचने वाले गैंग को पुलिस ने पकड़ा. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस टीम ने 20 TV के साथ पकड़े तीन आरोपी
  • ब्रांडेड कंपनी का लेबल भी लगाते थे गैंग के सदस्य

उत्तर प्रदेश के कानपुर में LED टीवी खरीदने वालों को एक गैंग काफी समय से ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली LED टीवी बेचने का धंधा कर रहा था. शहर के रहमानी मार्केट में अशद नाम का युवक गैंग के साथ दुकान से बड़े पैमाने पर नकली एलईडी टीवी बेच रहा था. पुलिस ने आज रविवार को अशद की दुकान पर छापा मारकर उसके गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से 20 एलईडी टीवी बरामद किए हैं, जिसमें लेबल तो ब्रांडेड कंपनी का है, लेकिन वो नकली है.

Advertisement

इस मामले को लेकर डीसीपी मूर्ति का कहना है कि ये गैंग एक साल से ये धंधा कर रहा था. एक साल में इसने 70 से ज्यादा नकली एलईडी टीवी ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बेचे हैं. इसके तीन सदस्य 20 LED के साथ पकड़े गए हैं. ये लोग नकली एलईडी सागर मार्केट से लाते थे, उसमें ब्रांडेड कंपनी का सॉफ्टवेयर लोड करके उसको असली जैसा करके बेचते थे. पुलिस अब इस गैंग जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

गैंग के बारे में पता लगा रही पुलिस टीम

डीसीपी वेस्ट कानपुर बीबीजीटीएस मूर्ति का कहना है कि नकली टीवी बेचने वाला ये गैंग एक साल से इस काम में लगा हुआ था. गैंग के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में और भी लोगों के बारे में पता चल सकता है. पता चला है कि सालभर में इन लोगों ने कई दर्जन नकली टीवी बेचे हैं. गैंग के तीन सदस्यों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले से जुड़े गैंग के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement