scorecardresearch
 

कानपुर में बच्चे से दरिंदगी के आरोपी को कोई मलाल नहीं, CO बोले- पूरी नौकरी में ऐसी जघन्यता नहीं देखी!

उत्तर प्रदेश के कानपुर (UP Kanpur) में बीते सोमवार को 10 वर्ष के बच्चे के साथ कुकर्म के बाद क्रूरतापूर्वक हत्या (Brutally murdered after misdeed) कर दी गई थी. इस वारदात के 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. मुख्य आरोपी का कबूलनामा सुनकर पुलिस के भी रोंगटे खड़े हो गए. आरोपी बिल्ली ने कहा 'बच्चा कह रहा था छोड़ दो छोड़ दो, लेकिन मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है'.

Advertisement
X
हंसते हुए बिल्ली बोला-बच्चा कह रहा था मुझे छोड़ दो छोड़, पर मुझे अफसोस नहीं.  (Photo: Video Grab)
हंसते हुए बिल्ली बोला-बच्चा कह रहा था मुझे छोड़ दो छोड़, पर मुझे अफसोस नहीं. (Photo: Video Grab)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कानपुर में मासूम से कुकर्म के बाद हत्या का मामला
  • पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  • अधिकारी बोले: अब तक नहीं देखा ऐसा कांड

उत्तर प्रदेश के कानपुर (UP Kanpur) में 8 फरवरी को 10 वर्षीय मासूम दलित बच्चे की हत्या (Murder of innocent dalit child) के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों ने बच्चे को रास्ते से उठाकर उसके साथ बेरहमी की हर हद पार कर दी थी. हत्या के तीनों आरोपी बच्चे के ही गांव के रहने वाले हैं. आरोपियों का ​कबूलनामा (Confession of the accused) सुनकर अफसरों के पसीने छूट गए. अधिकारियों का कहना है ​कि उन्होंने अब तक ऐसा कांड नहीं देखा. मुख्य आरोपी बिल्ली ने हंसते हुए पुलिस के सामने कहा कि बच्चा कह रहा था छोड़ दो छोड़ दो, लेकिन मुझे इसका कोई अफ़सोस नहीं है. 

Advertisement

बता दें कि कानपुर के नर्वल इलाके में 7 फरवरी को दस वर्षीय मासूम बच्चे की कुकर्म के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में इन तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. बच्चे की लाश 8 फरवरी को निर्वस्त्र हालत में मिली थी.

ASP बोले- फोरेंसिक सबूतों के आधार पर ​की गिरफ्तारी

एडिशनल एसपी कानपुर (ASP Kanpur) आदित्य शुक्ला ने कहा कि आउटर पुलिस ने बच्चे की हत्या के आरोप में उसी के गांव के बिल्ली, चंदन और बबलू को सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया है. हमारे पास फोरेंसिक सबूत हैं. इन तीनों ने बच्चे के साथ पहले कुकर्म किया, फिर उसकी आंख में कील ठोक दी. इसके अलावा प्राइवेट पार्ट में डंडा भी डाल दिया था. वहीं CO नर्वल राजेश यादव ने कहा कि मेरी 26 साल की नौकरी हो गई है. ऐसी जघन्य घटना कभी नहीं देखी.

Advertisement

यह है पूरी घटना

ये पूरी क्रूरता की साजिश आरोपी बिल्ली ने रची थी. बीते सोमवार को वह चंदन के साथ खेत पर दराती से कटाई कर रहा था. वहां पर बबलू भी आ गया था. उसी समय उसको टायर चलाता मासूम बच्चा दिखाई दिया. बिल्ली और चंदन दौड़कर उस मासूम बच्चे को उठाकर खेत में ले आए. खेत पर पहले इन आरोपियों ने शराब पी. फिर उस बच्चे के साथ कुकर्म किया.

पुलिस के सामने हंसता रहा मुख्य आरोपी

आरोपी बबलू ने कहा कि मैंने सिर्फ देखा है, सारा कारनामा इन दोनों ने किया. मुख्य हत्यारे बिल्ली को इसका कोई अफ़सोस नहीं है. उसने हंसते हुए कहा कि बच्चा कह रहा था छोड़ दो छोड़ दो, बहुत मार लिया, लेकिन मुझे कोई अफ़सोस नहीं है. आरोपी बबलू ने कहा कि मैंने कुछ नहीं किया. मैं आया था तो दोनों बच्चे के साथ कुकर्म कर रहे थे. इसके बाद बिल्ली और चंदन ने प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया.

Advertisement
Advertisement