कानपुर के श्यामनगर में बंद पड़े घर में चोरी की कोशिश के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ की घटना में एक और खुलासा हुआ है. दरअसल, आरोपी सोनू के साथ उसका एक और साथी भी आया था. पुलिस अधिकारी मान रहे हैं कि भले ही कैमरे में सोनू ही कैद हुआ है. लेकिन इसके साथ इसका पूरा गिरोह भी होगा.
वहीं, सोनू ने बताया कि उसे इस बात का पता था कि जैसे ही वह घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ेगा अमेरिका में अलार्म बज जाएगा. उसने कहा कि उसे जानकारी थी कि घर के मालिक उसे कैमरे की मदद से अमेरिका में देख रहे होंगे. बता दें, अदलात ने उसे चौदह दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया है. पुलिस अब उससे पूछताछ करके उसके अन्य साथियों की तलाश में लग गई है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, सोमवार देर रात बदमाश सोनू श्यामनगर में विजय अवस्थी और आशुतोष अवस्थी के मकान में चोरी के इरादे से घुसा था. वे दोनों इस समय अमेरिका में हैं. घर में जब चोर घुसे और कैमरे को तोड़ने की कोशिश की तो अमेरिका के न्यूजर्सी में विजय अवस्थी के लैपटॉप पर अलार्म बज गया. ऐसे में उन्हें पता चल गया कि घर में कोई घुस आया है. उसके बाद उन्होंने पुलिस और फिर अपनी बहनों को फोन करके जानकारी दी.
पुलिस को आता देख की फायरिंग
पुलिस को आता देख छत पर मौजूद बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर इंस्पेक्टर चकेरी ने भी जवाबी फायरिंग की. फायरिंग के दौरान सोनू घायल हो गया. पुलिस उसे फौरन हैलट लेकर पहुंची. वहीं, विजय अवस्थी और आशुतोष अवस्थी की बहन पूजा ने बताया कि ग्रिल पर चढ़कर घर के अंदर कूदा जा सकता है.
वहीं, डीसीपी प्रमोद कुमार का कहना है कि पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई थी. आरोपी को गिरफ्तार करके जब चेंकिंग की गई तो पाया कि घर के ताले सब सलामत थे.