scorecardresearch
 

कपूरथला: बेअदबी के शक में मारे गए युवक के शरीर पर कट के 30 निशान, DNA के लिए दांत-बाल की जांच

कपूरथला के निजामपुर गांव में बेदअबी के शक में जिस युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मारा डाला था, उस युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी. पुलिस ने बताया कि युवक का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया है. वहीं, डॉक्टरों ने बताया कि युवक की छाती में किसी तीखी चीज घुसने के निशान भी मिले हैं.

Advertisement
X
कपूरथला में मारे गए युवक की पहचान अब तक नहीं.
कपूरथला में मारे गए युवक की पहचान अब तक नहीं.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कपूरथला में रविवार को हुई थी युवक की हत्या
  • 72 घंटे से ज्यादा बीते, युवक की पहचान नहीं
  • युवक का पोस्टमॉर्टम कर अंतिम संस्कार करवाया गया

पंजाब के कपूरथला में रविवार को बेदअदबी के शक में जिस युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला था, उसका पोस्टमॉर्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया गया है. पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया है कि युवक के शरीर पर शार्पकट के 30 निशान मिले हैं. हालांकि, घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी युवक की पहचान नहीं हो सकी है. युवक की पहचान के लिए अब डीएनए टेस्ट के लिए उसके दांत, बाल और खून के सैंपल भेजे गए हैं.

Advertisement

दरअसल, रविवार को कपूरथला के निजामपुर गांव में श्री गुरुद्वारा साहिब में दाखिल एक युवक पर बेअदबी करने का आरोप लगा. जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. हालांकि, पुलिस का कहना था कि युवक की हत्या चोरी करने के शक में हुई थी. बेअदबी से इसका लेना-देना नहीं था. 

इस घटना में जिस युवक की हत्या हुई, उसके शव का 5 डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमॉर्टम किया. पोस्टमॉर्टम करने वाली टीम में शामिल डॉक्टर नरिंदर सिंह ने बताया कि युवक के गले, सिर और हिप समेत पूरे शरीर पर शार्पकट के 30 से ज्यादा निशान मिले हैं. इसके अलावा मल्टीपल इंजरी के साथ-साथ छाती में किसी तीखी चीज घुसने के निशान भी मिले हैं. 

ये भी पढ़ें-- कपूरथला में बेअदबी के शक में मारे गए युवक से काफी देर तक की गई थी पूछताछ, बाद में की गई हत्या

Advertisement

डॉ. नरिंदर सिंह ने ये भी बताया कि गले के बाईं तरफ किसी तीखी चीज के कारण उसकी श्वास नली भी कटी हुई है. उन्होंने बताया कि युवक का विसरा जांच के लिए भेज दिया गया है. साथ ही डीएनए जांच के लिए दांत, बाल और खून के सैंपल भी लिए गए हैं.

वहीं, डीएसपी सुरिंदर सिंह ने बताया कि 72 घंटे बाद भी युवक की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी पहचान के लिए फिंगर प्रिंट को आधार डेटा से मिलाया गया था, लेकिन वहां भी मैच नहीं हो सका. अखबार में विज्ञापन भी दिया गया, लेकिन तब भी पहचान नहीं हो पाई. युवक के शव को पुलिस ने 72 घंटे तक रखा था. लेकिन जब पहचान नहीं हुई तो उसका पोस्टमॉर्टम कर अंतिम संस्कार कर दिया गया.

 

Advertisement
Advertisement