ये भी पढ़ें:
पंजाब में कपूरथला में गुरुद्वारे में बेअदबी के शक में भीड़ के हाथों मारे गए युवक के कई वीडियो सामने आए हैं. इन वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक से कुछ लोग गुरुद्वारे में पूछताछ कर रहे हैं. युवक से उसका नाम पूछा गया, वह कहां से आया, उसका भाई कौन हैं. इस तरह के उससे कई सवाल किए गए. यानी इन वीडियो को देखकर साफ कहा जा सकता है कि युवक से काफी देर पूछताछ की गई. बाद में उसकी हत्या कर दी गई.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग उससे उसका नाम पूछ रहे हैं. लेकिन वह ठीक से नाम नहीं बता पाता. इसके बाद उससे पूछा जाता है कि वह कहां से आया. इस पर युवक कहता है दिल्ली. इसके बाद उससे पूछा जाता है कि वह कपूरथला में कहां रहता है. उसका भाई का क्या नाम और नंबर है. युवक ज्यादा जानकारी नहीं दे पाता. इतना ही नहीं युवक पूछताछ के दौरान पानी मांगता है, कुछ लोग पानी देने से मना कर देते हैं. वीडियो में महिला की भी आवाज सुनाई दे रही है.
सच नहीं बोलेगा तो लोग छोड़ेंगे नहीं
वीडियो में युवक से पूछा जा रहा है कि वह गुरुद्वारे में क्यों आया? उससे पूछा गया कि वह कहां काम करता है. युवक से कहा जा रहा है कि वह सब सच सच बता दे कि वह किसके साथ काम करता है. उसे यहां किसने भेजा, अगर वह यह सब सच बता देगा, उसे जाने दिया जाएगा. नहीं तो ये लोग छोड़ेंगे नहीं.
क्या मानसिक विक्षिप्त था युवक?
युवक का एक वीडियो और सामने आया है. ये वीडियो लिंचिंग से पहले का है. इस वीडियो में युवक से महिला पूछती है कि क्या वह कृष्णा बना है. हालांकि, वह जवाब नहीं देता है और आगे बढ़ जाता है. इस वीडियो में युवक के हाव भाव से वह मानसिक विक्षिप्त लग रहा है.