कर्नाटक के मंगलुरु में पुलिस ने एक ऐसे फरार शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो कई आपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए अदालत में पेश न होता था. वो करीब एक साल से फरार चल रहा था. लेकिन इस बार पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक, मामला मंगलुरु के कसाबा बेंगरे का है. जहां रहने वाला मुनीर उर्फ अन्ना मुनीर (48) चोरी, हत्या के प्रयास, डकैती और धोखाधड़ी सहित चार आपराधिक मामलों में वांछित था. हालांकि इसी दौरान उसे जमानत मिल गई थी.
पुलिस ने पीटीआई को बताया कि जमानत मिलने के बाद मुनीर कभी अदालत में पेश नहीं हुआ, जिसके परिणामस्वरूप उसके खिलाफ वारंट जारी किया गया. तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस को मुखबिर नेटवर्क के ज़रिए उसके बारे में एक अहम जानकारी मिली.
सीसीबी पुलिस ने उसी गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 4 मार्च के दिन मुनीर को गिरफ्तार कर लिया और कानूनी कार्यवाही के लिए उसे कावूर पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया. आरोपी के खिलाफ कावूर, मंगलुरु ग्रामीण, पनाम्बुर और मंगलुरु दक्षिण पुलिस स्टेशनों में मामले दर्ज हैं. जिनमें आगे की जांच जारी है.