scorecardresearch
 

मैसूर: कार से कुचलकर पड़ोसी ने ही ली थी रिटायर्ड IB ऑफिसर की जान! इस वजह से हुआ था विवाद

मैसूर में IB ऑफिसर की कार से कुचलकर हत्या के मामले में पुलिस खुलासा करने वाली है. आज मैसूर पुलिस इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस करेगी. पुलिस सूत्रों की मानें तो आईबी ऑफिसर की हत्या को उनके पड़ोसी ने ही अंजाम दिया था. इसके लिए बकायदा बिना नंबर प्लेट वाली कार का इस्तेमाल किया गया था.

Advertisement
X
हत्या की घटना के बाद मौके पर जांच करते अधिकारी और इनसेट में रिटायर्ड आईबी अधिकारी.
हत्या की घटना के बाद मौके पर जांच करते अधिकारी और इनसेट में रिटायर्ड आईबी अधिकारी.

मैसूर के रिटायर्ट IB ऑफिसर की कार से कुचलकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जांच में हत्या के पीछे पड़ोसी का हाथ होने की बात सामने आई है. दरअसल, निर्माण को लकर आईबी अधिकारी कुलकर्णी और पड़ोसी के बीच झगड़ा हुआ था. हालांकि, पुलिस अभी इस मामले के खुलासे के लिए प्रेस कांफ्रेंस करेगी.

Advertisement

दरअसल, 83 वर्षीय आरएस कुलकर्णी सेंट्रल इंटेलिजेंट ब्यूरो बेंगलुरु में सहायक निदेशक के रूप में कार्यरत रहे रह चुके थे. कुलकर्णी 23 साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे. वह रिटायरमेंट के बाद मैसूर में रह रहे थे. 5 नवंबर की सुबह जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए गए तो मनसा गंगोत्री के पास एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

सीसीटीवी फुटेज से मिले अहम सुराग

पुलिस को शुरू में यह मामला 'हिट एंड रन' लग रहा था. इसके बाद जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच तो पता चला कि रिटायर्ड अधिकारी को जान-बूझकर कार से टक्कर मारी गई थी. वारदात को अंजाम देने के लिए बिना नंबर प्लेट वाली कार का इस्तेमाल किया गया था.

Advertisement

हर एंगल से की मामले की जांच

बता दें कि इस घटना को लेकर जयलक्ष्मी थाने में मामला दर्ज किया गया था. एसीपी के नेतृत्व में 3 अधिकारियों की टीम हत्या के मामले की जांच कर रही थी. अधिकारियों ने बताया था कि पुलिस ने मामले में हर एंगल से जांच की .

Advertisement
Advertisement