scorecardresearch
 

पार्टी वर्कर के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप, MLC सूरज रेवन्ना को मिली सशर्त जमानत

एमएलसी सूरज रेवन्ना के खिलाफ अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न मामले में एक और एफआईआर दर्ज होने के कारण वे अभी भी सलाखों के पीछे रहेंगे. जिस मामले में सूरज को जमानत मिली है, वह एक पीड़ित महिला ने होलनरसिपुरा टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था.

Advertisement
X
सूरज रेवन्ना के पिता और बड़े भाई भी सेक्स स्कैंडल में फंसे हुए हैं
सूरज रेवन्ना के पिता और बड़े भाई भी सेक्स स्कैंडल में फंसे हुए हैं

कर्नाटक के चर्चित अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी विधायक सूरज रेवन्ना को विशेष अदालत से बड़ी राहत मिली है. एमएलसी सूरज रेवन्ना को एक मामले में सशर्त जमानत मिल गई है. हालांकि उन्हें अभी भी सलाखों के पीछे ही रहना होगा. क्योंकि दूसरे मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली है.

Advertisement

जन प्रतिनिधियों के मामलों की सुनवाई करने वाली विशेष अदालत ने एक मामले में सोमवार को यह फैसला दिया है. दरअसल, स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश संतोष गजानन भट्ट ने उनके खिलाफ दर्ज पहली एफआईआर में जमानत मंजूर की है.

एमएलसी सूरज रेवन्ना के खिलाफ अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न मामले में एक और एफआईआर दर्ज होने के कारण वे अभी भी सलाखों के पीछे रहेंगे. जिस मामले में सूरज को जमानत मिली है, वह एक पीड़ित महिला ने होलनरसिपुरा टाउन पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया था. 

सूरज रेवन्ना को दूसरे मामले में अभी जमानत नहीं मिली है, जो उनके करीबी सहयोगी द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ दर्ज कराया गया है. एक पार्टी वर्कर ने सूरज पर जबरन उसके साथ समलैंगिक संबंध बनाने का आरोप लगाया था. 

इसके बाद सूरज के खिलाफ हासन के होलनरसिपुरा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 377, 342, 506 और 34 के तहत केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने सूरज को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

जेडीएस के पीड़ित पार्टी वर्कर ने तहरीर में लिखा था, ''सूरज रेवन्ना ने मुझे 16 जून को अपने फार्म हाउस पर बुलाया था. वहां उन्होंने बहुत अच्छे से बात की, लेकिन मैं तब हैरान रह गया जब उन्होंने अपना हाथ मेरे कंधे पर रख दिया और मेरे कानों को छूने लगे. मैं डर गया. उन्होने कहा कि चिंता मत करो, मैं तुम्हारे साथ रहूंगा. फिर उन्होंने मेरे होंठ को चूमना और काटना शुरू कर दिया. मैंने उन्हें धक्का देकर दूर धकेल दिया. इस पर वो चिल्लाने लगे. उन्होंने कहा कि तुम फार्महाउस में अकेले हो. तुम मेरे बारे में नहीं जानते.''

इसके बाद सूरज रेवन्ना ने उसे धमकी दी कि यदि उसने सहयोग नहीं किया तो वो उसे मार देंगे. फिर वो उसे अपने कमरे में ले गए और गले लगा लिया. उसके गालों को काटना शुरू कर दिया. अश्लील बातें करने लगे. यहां तक कि उसके प्राइवेट पार्ट छूने लगे. अपने कपड़े भी उतार दिए. फिर उसके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाया. इससे पहले सूरज रेवन्ना ने भी शिकायतकर्ता सहित दो लोगों के खिलाफ ब्लैकमेल करने के आरोप में केस दर्ज कराया था. 

आपको बता दें कि कर्नाटक के चर्चित सेक्स स्कैंडल में रेवन्ना परिवार के तीन सदस्यों का नाम आ चुका है. पहले सैकड़ों महिलाओं के यौन शोषण के मामले में जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना और उनके बड़े बेटे प्रज्वल रेवन्ना का नाम आया और फिर उनके छोटे बेटे सूरज रेवन्ना के खिलाफ भी सनसनीखेज आरोप लगे थे.

Advertisement

अपने छोटे बेटे सूरज की गिरफ्तारी के बाद एचडी रेवन्ना ने रविवार को अपने परिवार के खिलाफ साजिश रचे जाने की बात कही थी. उनका कहना था कि उनके बेटे को साजिश के तहत फंसाया गया है. उन्हें भगवान और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. 

किसी भी बात पर प्रतिक्रिया देने से बचते हुए उन्होंने कहा था कि जब समय आएगा तो वह सब कुछ बता देंगे. उन्होंने कहा था, "मैं किसी भी बात पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा. सीआईडी को जांच करने दीजिए. किसने कहा कि जांच मत करो? मैं इस पर अभी कुछ नहीं कहूंगा. मैं न्यायपालिका का सम्मान करता हूं.''
 

Live TV

Advertisement
Advertisement