scorecardresearch
 

झील का किनारा, जली हुई कार और तीन लाशें... ट्रिपल मर्डर की खौफनाक साजिश या फिर हादसा?

जिले के एसपी अशोक केवी ने आगे बताया कि पुलिस को शक है कि यह हत्या का मामला है और इसी वजह से बड़े स्तर पर इस मामले की जांच जोरों पर हैं. पुलिस के अनुसार, कार से मिले जले हुए शवों की पहचान करना किसी भी हाल में मुमकिन नहीं है.

Advertisement
X
पुलिस ने जली हुई कार कुचांगी झील से निकाली है (फाइल फोटो)
पुलिस ने जली हुई कार कुचांगी झील से निकाली है (फाइल फोटो)

कर्नाटक में बेंगलुरु से लगभग 70 किलोमीटर दूर तुमकुरु शहर के बाहरी इलाके में एक झील के तल पर एक जली हुई कार मिली है. कार मिलने तक तो बात फिर भी ठीक थी. लेकिन बात तब आगे बढ़ गई, जब उस जली हुई कार से तीन लोगों की जली हुई लाशें भी बरामद हुई. पुलिस ने उस जली हुई कार को बाहर निकाला और तीनों अज्ञात लोगों की लाशों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया.  
 
पुलिस को सूचना मिली थी कि तुमकुरु में कुचांगी झील के तल पर एक कार है. पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो वहां पर एक जली हुई कार पाई गई. तुमकुरु के पुलिस अधीक्षक (SP) अशोक केवी ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि यह घटना संभवत: आधी रात की है. लेकिन यह मामला उनके संज्ञान में शुक्रवार की दोपहर को आया. 

Advertisement

जिले के एसपी अशोक केवी ने आगे बताया कि पुलिस को शक है कि यह हत्या का मामला है और इसी वजह से बड़े स्तर पर इस मामले की जांच जोरों पर हैं. पुलिस के अनुसार, कार से मिले जले हुए शवों की पहचान करना किसी भी हाल में मुमकिन नहीं है. जली हुई कार कुचांगी झील से निकाल लिया गया. 

तुमकुरु के पुलिस अधीक्षक (SP) अशोक केवी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि वो नहीं जानते कि घटना कैसे घटी? उनकी जांच जारी है. यह हत्या का मामला हो सकता है. शक की एक वजह ये भी है कि दो डेड बॉडी कार के बूट स्पेस में थीं और तीसरी बॉडी पिछली सीट पर. जबकि आगे की सीटों पर कोई मौजूद नहीं था. इसलिए पुलिस हर पहलू से इस मामले की जांच कर रही है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement