scorecardresearch
 

कासगंज केस: शादी का झांसा देकर शोषण कर रहा था अल्ताफ? लड़की का बयान दर्ज

कासगंज पुलिस की हिरासत में हुई अल्ताफ की मौत के मामले में एक नया खुलासा हुआ है. इस मामले में ज‍िस गायब लड़की की तलाश की जा रही थी, वह जब म‍िली तो उसने धर्म परिवर्तन कर निकाह करने की बात भी बताई है.

Advertisement
X
Represenetative image
Represenetative image
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शादी करने के नाम पर अल्ताफ कर रहा था लड़की का शोषण
  • अल्ताफ और लड़की के बीच 7 महीने से थी दोस्ती

यूपी में कासगंज मामले में पुलिस ने गायब हुई लड़की को बरामद कर लिया है. अब तक की पूछताछ में सामने आया है कि अल्ताफ लड़की से शादी करने के नाम पर उसका शोषण कर रहा था. इतना ही नहीं, शादी करने के वादे के साथ ही अल्ताफ ने लड़की को अपने दोस्त के साथ भगाया था और वादा किया था कि पैसे इकट्ठे कर वह भी उसके पास आ जाएगा और शादी कर लेगा.

Advertisement

फिलहाल पुलिस ने लड़की का मजिस्ट्रेट के सामने भी कलम बंद बयान दर्ज कराया है. मजिस्ट्रेट के सामने दिए गए बयान की कॉपी का पुलिस को भी इंतजार है. फिलहाल इस मामले में अल्ताफ के पिता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.

कासगंज पुलिस की हिरासत में हुई अल्ताफ की मौत के मामले में अल्ताफ के पिता ने इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. इस मामले में अल्ताफ का दोस्त रिंकू फरार है जिसके साथ अल्ताफ ने लड़की को भेजा था.

लड़की निकली बालिग 

अब तक की जांच और पूछताछ में सामने आया है क‍ि अल्ताफ और लड़की के बीच बीते 7 महीने से दोस्ती थी. शादी करने के नाम पर ही अल्ताफ लड़की का शोषण कर रहा था और उसे झांसा दे रहा था. अल्ताफ ने लड़की से शादी करने के नाम पर ही उसे अपने दोस्त रिंकू के साथ आगरा भेजा था. रिंकू मथुरा का रहने वाला है. 

Advertisement

वहीं अब तक की जांच में लड़की के पिता ने बेटी को नाबालिग बताया था लेकिन लड़की से बरामद हुए आधार कार्ड के आधार पर लड़की की उम्र 18 साल 3 महीने आई है. पुलिस ने बरामद लड़की का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाया है.

सूत्रों की मानें तो लड़की ने इस मामले में धर्म परिवर्तन कर निकाह करने की बात भी बताई है. लड़की जब अल्ताफ से शादी करने की बात कहती तो वह धर्म परिवर्तन करने के बाद ही निकाह करने का दबाव बनाता था. 

मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाया

हालांकि इस मामले में एसपी कासगंज रोहन बोत्रे का कहना है कि लड़की को हमने बरामद कर लिया है. अल्ताफ के दोस्त रिंकू की तलाश की जा रही है. लड़की का पुलिस के सामने दिया बयान मायने नहीं होता है इसलिए मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाया गया है. लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने क्या बयान दिया है इसकी कॉपी जांच अधिकारी को मिलना बाकी है.

बता दें क‍ि अल्ताफ की मौत के बाद पुलिस की थ्योरी पर भी सवाल उठ रहे हैं. पुलिस के मुताबिक, अल्ताफ ने अपनी जैकेट की हुडी की नाड़े से फांसी लगा ली थी. उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अल्ताफ की मौत की वजह दम घुटने से होना बताई गई है. हालांकि, परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है. एडीजी जोन आगरा राजीव कृष्णा का कहना है इस मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है. अगर कोई भी पुलिसकर्मी दोषी होगा तो अवश्य कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

इनपुट: कासगंज से संतोष कुमार की र‍िपोर्ट  

Live TV

 

Advertisement
Advertisement