सीबीआई की टीम ने श्रीनगर में रहने वाले एक शख्स को बाल यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वो शख्स अमेरिकी बच्चों को टारगेट कर उनके अश्लील वीडियो इंटरनेट पर अपलोड करता था. पकड़े गए आरोपी की पहचान 35 वर्षीय निवासी नियाज अहमद मीर के रूप में हुई है.
सीबीआई ने श्रीनगर निवासी नियाज अहमद मीर के खिलाफ भारत से ऑनलाइन बाल यौन शोषण रैकेट चलाने का मामला दर्ज किया था, जो यूएसए में रहने वाले नाबालिगों को टारगेट करता था. सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया 'आरोप है कि आरोपी ने पैसा कमाने के लिए डार्क वेब पर नाबालिगों के अश्लील वीडियो और चित्र अपलोड किए. साथ ही उसने संयुक्त राज्य अमेरिका में रहने वाले कई नाबालिगों से सीधे बात भी की थी.
सीबीआई प्रवक्ता के अनुसार आरोपी नियाज की पत्नी तमारा स्टेनली वाशिंगटन, अमेरिका में रह रही हैं. आरोप है कि वह अपनी पत्नी तमारा स्टेनली के साथ मिलकर कथित तौर पर बाल यौन शोषण से जुड़ा अश्लील रैकेट चला रहा था. एजेंसी के अनुसार, आरोपी कथित तौर पर अपनी पत्नी के जरिए काम कर रहा था, जो कि उसके कहे अनुसार किसी गुलाम की तरह काम करने के लिए राजी थी.
सीबीआई के मुताबिक तमारा ने कथित तौर पर कई नाबालिगों का यौन शोषण किया. और अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ-साथ तस्वीरें जमा की. फिर वो इलेक्ट्रॉनिक रूप वो सारे वीडियो और फोटो नियाज को भेज देती थी. आरोप है कि जब पीड़ित नाबालिग उसकी बात नहीं मानते थे, वो ये वीडियो और फोटो उन नाबालिगों के परिजनों को भेज देते थे.
जांच एजेंसी ने श्रीनगर में नियाज के ठिकानों की तलाशी भी ली. इस दौरान वहां से 3 लैपटॉप, 5 मोबाइल, पेन ड्राइव, हाथ से लिखे नोट आदि सहित डिजिटल सबूतों की बरामदगी हुई है. गिरफ्तारी के बाद नियाज अहमद मीर को हिरासत में लेने के लिए श्रीनगर की सक्षम अदालत में पेश किया गया.
सीबीआई नियमित रूप से साइबर स्पेस पर नाबालिगों के यौन शोषण का पता लगाने और जांच करने के लिए अंतरराष्ट्रीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करती है. साथ ही साइबर स्पेस में बाल यौन शोषण से निपटने में अमेरिकी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग को बढ़ावा देने के लिए प्रयास करती है.
आपको बता दें कि हाल ही में सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, बांदा और हमीरपुर में 50 से अधिक बच्चों का यौन शोषण करने के आरोप में 16 नवंबर, 2020 को चित्रकूट से सिंचाई विभाग के एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया था. उसके ठिकानों की तलाशी के दौरान सीबीआई ने मोबाइल फोन, लैपटॉप, वेब-कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टोरेज डिवाइस, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड, कई सेक्स टॉय और ईमेल सहित कई सामान बरामद किए थे.