scorecardresearch
 

दुजाना से पहले ऐसे मारे गए ये चार मोस्ट वॉन्टेड आतंकी

भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट शुरू किया तो आतंक के आकाओं में हड़कंप मच गया. उन्होंने घाटी में अपनी गतिविधियां तेज कर दी. नतीजा ये हुआ कि तमाम मुश्किलों के बावजूद फ़ौजियों की बंदूके खामोश नहीं हुई. और डेढ़ सौ से ज़्यादा आतंकवादियों को जनवरी से लेकर अब तक ठिकाने लगाया जा चुका है.

Advertisement
X
आतंक के खिलाफ भारतीय सेना और सुरक्षा बलों का ऑपरेशन ऑलआउट जारी है
आतंक के खिलाफ भारतीय सेना और सुरक्षा बलों का ऑपरेशन ऑलआउट जारी है

Advertisement

भारतीय सेना और सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट शुरू किया तो आतंक के आकाओं में हड़कंप मच गया. उन्होंने घाटी में अपनी गतिविधियां तेज कर दी. नतीजा ये हुआ कि तमाम मुश्किलों के बावजूद फ़ौजियों की बंदूके खामोश नहीं हुई. और डेढ़ सौ से ज़्यादा आतंकवादियों को जनवरी से लेकर अब तक ठिकाने लगाया जा चुका है.

सुरक्षा बलों ने दस लाख के इनामी आतंकी बशीर लश्करी को मार गिराने के बाद अबु दुजाना को मार गिराया. आज़तक को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अबू दुजाना के मारे जाने के बाद उसकी जगह अबू इस्माइल ले सकता है. जिसने अमरनाथ यात्रा बस पर हमला करने की साजिश रची थी. सेना को काफी वक्त से उसकी तलाश है. यानी दुजाना के बाद अब अबू इस्माइल की भी खैर नहीं है. जिससे आमरनाथ यात्रियों की मौत का बदला लेना बाकी है. दुजाना से पहले देश के चार मोस्ट वॉन्टेड आतंकी भी ढेर किए जा चुके हैं.

Advertisement

हिजबुल कमांडर बुरहान वानी

बुरहान हिजबुल का वो कमांडर था, जिसकी मौत के बाद से घाटी में जमकर घमासान हुआ. वो 2010 में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा था. बुरहान वानी दहशतगर्दी की दुनिया का एक बड़ा नाम था. उसके सिर पर 10 लाख रुपये का इनाम भी था. वो सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें डालकर कश्मीर के नौजवानों को बरगलाने में लगा था. लेकिन अब उसका हश्र देख कर बहकने वाले नौजवान भी कांप उठे होंगे. उसे भारतीय सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया था.

हिजबुल कमांडर सबजार अहमद बट

बुरहान वानी के मारे जाने के बाद सबजार को हिजबुल का नया कमांडर बनाया गया था. सोशल मीडिया पर बुरहान के साथ सबजार की तस्वीरें सामने आई थीं. बुरहान वानी की 11 आतंकियों के साथ एक फोटो वायरल हुई थी. बताया जाता है कि ये फोटो सोशल मीडिया में सबजार ने ही पोस्ट की थी. दक्षिण कश्मीर के त्राल में एक घंटे तक चली मुठभेड़ के दौरान सेना ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सबज़ार अहमद बट समेत दो आतंकियों को मार गिराया था.

लश्कर कमांडर जुनैद मट्टू

बुरहान वानी और सबज़ार अहमद बट को मौत की नींद सुलाने के बाद भारतीय सेना को फिर से बड़ी कामयाबी मिली. दक्षिण कश्मीर के अरवनी गांव में आर्मी ने आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर जुनैद मट्टू को इस साल 16 जून को मार गिराया. इस ऑपरेशन में कुल दो आतंकी मारे गए थे. जुनैद के एनकाउंटर के ठीक एक दिन बाद दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के अचबल में आतंकियों ने एक बड़ा हमला भी किया था.

Advertisement

लश्कर कमांडर बशीर लश्करी

बुरहान वानी की पहली बरसी से पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक जुलाई 2017 को मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर बशीर लश्करी को मार गिराया. बशीर के सिर पर भी 10 लाख रुपये का इनाम था.

 

Advertisement
Advertisement