scorecardresearch
 

फर्जी सीएसआर फंड घोटाले में ED का एक्शन, केरल के कई ठिकानों पर छापेमारी

सूत्रों ने बताया कि कुछ राजनेताओं, इलेक्ट्रॉनिक डीलरों, ऑटोमोटिव डीलरों और सहकारी बैंकों तथा एक उर्वरक निर्माण कंपनी की भूमिका संघीय जांच एजेंसी की जांच के दायरे में है. एजेंसी को शक है कि धोखाधड़ी गिरोह के हिस्से के रूप में जमाकर्ताओं से कम से कम 450 करोड़ रुपये लिए गए थे.

Advertisement
X
ED ने केरल के अलग अलग जिलों में कई ठिकानों पर छापेमारी की (File Photo)
ED ने केरल के अलग अलग जिलों में कई ठिकानों पर छापेमारी की (File Photo)

CSR Fund Scam: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को फर्जी सीएसआर फंड घोटाले के सिलसिले में केरल में कई स्थानों पर छापेमारी की. इस मामले में जालसाजों ने लैपटॉप, दोपहिया वाहन और घरेलू उपकरण आधी कीमत पर देने का झूठा वादा किया और कई लोगों से उनके पैसे ठग लिए.

Advertisement

आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि मामले के मुख्य संदिग्ध आनंदू कृष्णन से "पैसा" हासिल करने वाली संस्थाओं, ट्रस्टों और व्यक्तियों की तलाश की जा रही है, ताकि गरीब लोगों से ठगी गई अपराध की आय का पता लगाया जा सके.

सूत्रों ने बताया कि कुछ राजनेताओं, इलेक्ट्रॉनिक डीलरों, ऑटोमोटिव डीलरों और सहकारी बैंकों तथा एक उर्वरक निर्माण कंपनी की भूमिका संघीय जांच एजेंसी की जांच के दायरे में है. एजेंसी को शक है कि धोखाधड़ी गिरोह के हिस्से के रूप में जमाकर्ताओं से कम से कम 450 करोड़ रुपये लिए गए थे.

सूत्रों ने बताया कि तलाशी का उद्देश्य पीड़ितों की कुल संख्या, एकत्र की गई राशि और इन पैसों को कहां डायवर्ट और पार्क किया गया है, इसका पता लगाना है. धन शोधन का मामला केरल पुलिस अपराध शाखा की एक प्राथमिकी से निकला है. 

Advertisement

पुलिस को मिली शिकायतों के अनुसार, धोखेबाजों ने झूठे प्रस्ताव दिए, दावा किया कि छूट विभिन्न गैर सरकारी संगठनों और धर्मार्थ संगठनों की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) गतिविधियों का हिस्सा थी. पुलिस के अनुसार, इन मामलों में ठगी गई कुल राशि लगभग 37 करोड़ रुपये है.

पुलिस ने इडुक्की जिले के थोडुपुझा निवासी कृष्णन को स्कूटर, सिलाई मशीन, घरेलू उपकरण और लैपटॉप आधी कीमत पर देने का वादा करके लोगों से कई करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. राज्य पुलिस घोटाले की व्यापक जांच कर रही है, जिसके कारण पूरे राज्य से शिकायतें मिली हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement