scorecardresearch
 

केरल गोल्ड स्मगलिंग केस में दाऊद इब्राहिम और D-कंपनी का हाथ! NIA का दावा

एनआईए ने आरोपियों की जमानत याचिका का विरोध किया है. जमानत याचिका के खिलाफ दायर जवाब में एनआईए ने दावा किया है कि इस मामले के तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी डी-कंपनी से जुड़ रहे हैं.

Advertisement
X
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आरोपियों की जमानत का NIA ने किया विरोध
  • मामले के तार दाऊद इब्राहिम से जुड़ने के संकेत

केरल गोल्ड स्मगलिंग केस में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आरोपियों की जमानत याचिका का विरोध किया है. जमानत याचिका के खिलाफ दायर जवाब में एनआईए ने दावा किया है कि इस मामले के तार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसकी डी-कंपनी से जुड़ रहे हैं.

Advertisement

अपने जवाब में एनआईए ने कहा कि रमीज (ए -5) की कस्टोडियल पूछताछ के दौरान उसने खुलासा किया है कि उसने तंजानिया में हीरा कारोबार शुरू करने का प्रयास किया था. बाद में उसने तंजानिया में सोने का खनन लाइसेंस लेने की कोशिश की थी. उसने तंजानिया से सोना खरीदने और यूएई में बेचने के बारे में भी बताया.

एनआईए का कहना है कि इस मामले में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अमेरिकी ट्रेजरी विभाग की रिपोर्ट में दाऊद इब्राहिम की अफ्रीका में गतिविधियों के बारे में विशेष रूप से जिक्र किया गया है. हाल की रिपोर्ट में तंजानिया में दाऊद इब्राहिम के हीरे के कारोबार के बारे में भी उल्लेख किया गया है, जो उसका सहयोगी फिरोज चलाता है.

देखें: आजतक LIVE TV

मोबाइल फोन से मिले डेटा की छानबीन से पता चला है कि शराफुद्दीन (ए -13) ने रमीज के साथ अफ्रीका की यात्रा की थी और बंदूक चलाने की ट्रेनिंग ली थी. नवंबर 2019 में कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने बिना लाइसेंस के फायर आर्म्स आयात करने के लिए रमीज के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

Advertisement

दस्तावेज में एक आरोपी मोहम्मद अली (ए -12) का पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से भी कनेक्शन सामने आया है. मोहम्मद अली, पीएफआई का सदस्य है और उसके खिलाफ केरल पुलिस ने प्रोफेसर की हथेली काटने के मामले में आरोपपत्र दायर किया था. हालांकि 90 से अधिक गवाहों के पलटने के बाद उसे बरी कर दिया गया था. 

एनआईए का कहना है कि मोहम्मद अली के मोबाइल फोन से प्राप्त आंकड़ों की जांच से पता चला है कि उसने अपराध का पता लगाने के बाद 19 जुलाई को अपना फोन फॉर्मेट किया था. हालांकि आईएसआईएस के भारतीय मूल सदस्यों की मृत्यु से संबंधित सामग्री, सिमी के समर्थन में पोस्टर, पैसे ट्रांसफर की स्लिप को बरामद कर लिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement