scorecardresearch
 

भाई, दादी और प्रेमिका समेत पांच लोगों का मर्डर करने वाला हत्यारा गिरफ्तार, दहला देगी कातिल की खूनी करतूत

23 साल का आरोपी अफान अभी भी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस के अनुसार, मजिस्ट्रेट अस्पताल पहुंचकर आगे की प्रक्रिया पूरी करेंगे. पुलिस को इस सनसनीखेज वारदात पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
पुलिस अफान से कत्ल का मोटिव जानना चाहती है
पुलिस अफान से कत्ल का मोटिव जानना चाहती है

Thiruvananthapuram Mass Murder: केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में अपने पूरे परिवार का खात्मा करने वाले कातिल बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अफान अभी तक अस्पताल में भर्ती है. अब उसकी हालत में सुधार है और पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी ने खुद पुलिस थाने जाकर अपनी करतूत पुलिस को बताई थी और फिर जहर पी लिया था. 

Advertisement

23 साल का आरोपी अफान अभी भी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस के अनुसार, मजिस्ट्रेट अस्पताल पहुंचकर आगे की प्रक्रिया पूरी करेंगे. पुलिस को इस सनसनीखेज वारदात पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. हालांकि जांच अधिकारी नशीली दवाओं के एंगल के बजाय कर्ज वाली बात पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

आरोपी, 23 वर्षीय अफान, खुद सोमवार को पुलिस स्टेशन पहुंचा था. जहां उसने 6 लोगों का कत्ल करने की बात कबूल की थी. उसने पुलिस के सामने दावा किया कि उसने जहर खाया था. तिरुवनंतपुरम के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने 'आज तक' को बताया कि वे हत्या के पीछे के कारण की जांच कर रहे हैं. वे यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या वह किसी नशीले पदार्थ के प्रभाव में था.

Advertisement

तिरुवनंतपुरम (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक (SP) सुदर्शन केएस ने परिवार की वित्तीय परेशानियों की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि आरोपी ने बयान दिया कि उसने वित्तीय संकट के कारण हत्याएं कीं हैं. लेकिन यह जांच करनी होगी कि क्या यही एकमात्र कारण था? डिजिटल साक्ष्य की भी जांच करनी होगी.

अपनी पहली बात से हटते हुए, एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि नशीली दवाओं के दुरुपयोग की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है. सुदर्शन ने कहा कि उसके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं ताकि पता चल सके कि वह नशीली दवाओं और शराब के प्रभाव में था या नहीं. परिणाम अभी तक नहीं आए हैं.

जांच अधिकारी प्राथमिक कारण के रूप में कर्ज पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. आरोपी अफान के पिता वर्तमान में सऊदी अरब के दम्माम में हैं, लेकिन वह वीजा समाप्त होने और बकाया कर्ज के कारण सात वर्षों से घर नहीं लौट पाए हैं. परिवार कुछ महीने पहले अल्पकालिक वीजा पर उनसे मिलने गया था और अपने कर्ज को चुकाने के लिए संपत्ति बेचने की प्लानिंग कर रहा था.

पुलिस अधीक्षक सुदर्शन ने कहा कि कई संगठन अफान के पिता को घर वापस लाने में मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. कथित तौर पर परिवार के ऊपर 11-12 लोगों का 64 लाख रुपये बकाया था. एसपी ने खुलासा किया कि अफान ने उधार लिए गए 74,000 रुपये में से 40,000 रुपये चुकाने के लिए अपनी दादी से चुराई गई सोने की चेन गिरवी रख दी थी.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने अनुमान लगाया कि अफान तीन दिनों में अस्पताल से रिहा हो जाएगा. 25 अधिकारियों की एक टीम तीन अपराध स्थलों की जांच कर रही है, जबकि अफान की मां ठीक हो रही है. उसने उस पर भी जानलेवा हमला किया था.

पांच लोगों के कत्ल की खौफनाक कहानी
24 फरवरी 2025. यही वो तारीख थी, जब केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम एक नहीं दो नहीं बल्कि 5 - 5 लोगों के कत्ल ने पुलिस प्रशासन के होश उड़ा दिए. लेकिन पुलिस के लिए राहत की बात ये थी कि जिस कातिल ने ये 5 कत्ल किए थे, वो इस वारदात को अंजाम देने के बाद वो खुद पुलिस के पास जा पहुंचा और अपना गुनाह कबूल करते हुए पूरी वारदात की कहानी पुलिस को सुनाई. उसने 5 कत्ल सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के दरम्यान तीन अलग-अलग इलाकों में किए थे. वेंजारामुडु थाने की पुलिस उसकी बात सुनकर सकते में आ गई. इससे पहले पुलिस उस 23 साल के खूनी दरिंदे को गिरफ्तार करती, उसने जहर पी लिया. अब वो अस्पताल में भर्ती है.

दरअसल, कातिल का इरादा सरेंडर का नहीं था. क्योंकि वो अपने साथ जहर की शीशी जेब में रखकर लाया था.अफान ने सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक 25 किलोमीटर के दायरे में तीन अलग अलग जगहों पर 6 लोगों को अपना शिकार बनाया. हालांकि उसकी मां अभी जिंदा है. उसकी सासें चल रही हैं. अब सवाल ये है कि कत्ल करने के पीछे आखिरअफान का मकसद क्या था? केरल पुलिस के मुताबिक, शुरुआती छानबीन के बाद ये शक जताया जा रहा है कि शायद उसने ये तमाम कत्ल किसी ड्रग्स के नशे में किए हैं. हालांकि उसकी मेडिकल रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

Advertisement

वैसे शुरुआती जांच के बाद पुलिस के सामने जो जानकारी आई है, उसके हिसाब से अफान और उसकी गर्लफ्रेंड फरशाना के रिश्तों को लेकर दोनों के ही घरवालों में ना तो कोई विवाद था और ना ही ऐसा लगता है कि उसने इश्क में आकर ये कदम उठाया. तो फिर अफान ने अपनी गर्लफ्रेंड समेत अपनी अम्मी, छोटे भाई, दादी और चाचा-चाची का कत्ल क्यों किया?

अफान का परिवार एक पढ़ा लिखा था. उनकी माली हालत भी अच्छी थी. शहर में उनका एक अच्छा घर है. उसके पिता गल्फ में काम करते हैं. कुछ वक्त पहले वो भी गल्फ गया था. वहां उसने अपना बिजनेस शुरू किया था. लेकिन कोरोना की वजह से कारोबार रफ्तार नहीं पकड़ पाया. इसके बाद मेंअफान केरल लौट आया था.

कोरोना के चलते घर की आर्थिक हालत भी पहले के मुकाबले खस्ता हो गई थी. कुछ कर्ज भी था. केरल पुलिस के मुताबिक वेंजारामुडु थाने पहुंचने के बाद जिस वक्तअफान ने 6 कत्ल की बात कबूली थी, तब एक पुलिस वाले ने उससे इसकी वजह पूछी थी. तब अफान ने इस मास मर्डर की वजह कर्ज और माली हालत को ही बताया था. हालांकि केरल पुलिस उसकी बातों पर यकीन ना करते हुए अब भी असली वजह की तलाश कर रही है.

Advertisement

फिलहाल, पुलिस अफान के मोबाइल फोन और कॉल डिटेल की जानकारी खंगाल रही है. साथ ही उसके बाकी रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर असली वजह को जानने की कोशिश कर रही है. केरल पुलिस के मुताबिक एक बारअफान की अस्पताल से छुट्टी हो जाए तो पूछताछ के बाद कत्ल के मकसद का भी खुलासा हो जाएगा. इस बीचअफान की अम्मी अब भी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत बेहद नाजुक है.

बताते चलें कि अफान ने थाने आने से पहले घर के एलपीजी सिलेंडर का गैस ऑन कर दिया. ताकि तीनों लाशों के साथ घर भी धमाके में उड़ जाए. इतना सुनते ही वेंजारामुडु थाने की पुलिस फौरन अफान के बताए पते पर पहुंची और वहां से तीन लोगों को बरामद किया. जिसमें अफान के छोटा भाई, उसकी गर्लफ्रेंड की लाशें शामिल थीं. जबकि जिस मां कोअफान मुर्दा समझ कर चला गया था वो अब भी जिंदा थी. उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया गया.

इसके बाद पुलिस अफान के बताए और दो घरों में पहुंची. जहां से उसके चाचा-चाची और दादी की लाश भी बरामद कर ली. अफान ये सारे कत्ल एक हथौड़े से किए. फिलहाल, पुलिसअफान के मोबाइल फोन और कॉल डिटेल को भी खंगाल रही है. साथ ही उसके बाकी रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, अफान ने अपनी दादी सलमा बीवी, चाचा लतीफ और उसकी पत्नी शाहिदा, अपनी मां, अपने 13 वर्षीय भाई अहसान और अपनी प्रेमिका फरशाना पर हमला किया था. मौका-ए-वारदात पर पहुंचे पड़ोसियों ने कुचली हुई खोपड़ियों और खून से सनी लाशों का हाल बताया था.

पुलिस महानिरीक्षक (दक्षिण क्षेत्र) एस. श्याम सुंदर ने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है. फोरेंसिक टीम मौके पर है. वे सबूत इकट्ठा कर रहे हैं. किसी निष्कर्ष पर पहुंचना अभी जल्दबाजी होगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि हत्याओं में हथौड़े का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है.

पुलिस को शक है कि अफान अपनी मोटरसाइकिल से तीनों घरों के बीच आया-जाया करता था, लेकिन उसने हत्याओं के सटीक क्रम की पुष्टि नहीं की है. हालांकि, उसने यांत्रिक समस्याओं का हवाला देते हुए पुलिस स्टेशन पहुंचने के लिए अपनी बाइक का इस्तेमाल नहीं किया. इसके बजाय, उसने एक ऑटो-रिक्शा बुलाया, चालक को पैसे दिए और आत्मसमर्पण करने के लिए थाने पहुंचा. पुलिस ने कहा कि ऑटोरिक्शा चालक ने बाद में पुष्टि करते हुए बताया कि अफान में नशे की लत या मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कोई लक्षण नहीं दिखे.

(तिरुवनंतपुरम से शिबिमोल का इनपुट)

Live TV

Advertisement
Advertisement