scorecardresearch
 

लापता सफाई कर्मचारी की तलाश, पुलिस और नौसेना का सर्च ऑपरेशन... अब नहर में अज्ञात लाश मिलने से उलझा मामला

सफाई कर्मचारी जॉय की तलाश में अभियान दो दिनों से चल रहा था. जिसमें पुलिस, अग्निशमन बल और एनडीआरएफ सहित कई एजेंसियां ​​शामिल थीं. बाद में भारतीय नौसेना की एक टीम भी उसे तलाश करने के लिए उतरी थी.

Advertisement
X
जॉय की तलाश में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है
जॉय की तलाश में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है

केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक लापता सफाई कर्मचारी की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. मगर इसी दौरान सोमवार की सुबह अमायिजांचन नहर से एक लाश बरामद होने से सनसनी फैल गई. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि उस लाश की शिनाख्त होने तक सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा.

Advertisement

दरअसल, जिले में शनिवार को अमायिजांचन नहर की सफाई करते समय जॉय नाम का एक सफाई कर्मचारी अचानक लापता हो गया था. इस मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस के साथ-साथ सरकार भी हरकत में आ गई थी. बड़े पैमाने पर जॉय को तलाश करने के लिए अभियान चलाया गया.

पीटीआई को मिली जानकारी के मुताबिक, तलाशी अभियान दो दिनों से चल रहा था. जिसमें पुलिस, अग्निशमन बल और एनडीआरएफ सहित कई एजेंसियां ​​शामिल थीं. बाद में भारतीय नौसेना की एक टीम भी उसे तलाश करने के लिए उतरी थी.

इसी दौरान अचानक सोमवार को नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने पझावंगडी-ठाकरापरम्बु-वंचियूर रोड पर नहर में एक सड़ी-गली लाश देखी. उन्होंने तुरंत इस बात की जानकारी स्थानीय पुलिस और वार्ड पार्षद को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नहर से निकालकर आगे की जांच के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवा दिया.

Advertisement

केरल के राजस्व मंत्री के. राजन ने इस मामले में बताया कि लाश की पहचान की पुष्टि होने तक तलाशी अभियान जारी रहेगा. सफाई कर्मचारी जॉय का पता लगाने के लिए सोमवार की सुबह भारतीय नौसेना की एक टीम बड़े पैमाने पर खोज और बचाव अभियान में शामिल हुई.

Live TV

Advertisement
Advertisement