scorecardresearch
 

वैशाली: बेटे की चाहत में मासूम बच्चे का किडनैप, दो माह बाद पकड़े गये दंपति

वैशाली के महनार से एक 10 महीने के मासूम बच्चे का अपहरण हो गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की. कई दिनों तक बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका. फिर वैशाली पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया और राज्य के मुख्यालय से मदद मांगी. जांच के दौरान पुलिस को सफलता मिली और वैशाली से दूर नालंदा जिले के अस्थावां से एक परिवार के पास से बच्चे को बरामद किया.

Advertisement
X
बच्चे के अपहरण में शामिल दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया (फोटो आजतक)
बच्चे के अपहरण में शामिल दंपत्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महनार से अपहृत 10 माह का बच्चा बरामद
  • पुलिस ने खरीदार दंपती समेत 4 को गिरफ्तार किया

बिहार के वैशाली में 4 बेटियों के माता-पिता ने बेटे की चाह में अपराध की हैरान करने वाली साजिश रची. बेटे की चाह में दंपति ने एक 10 महीने के बच्चे के लिए अपहरणकर्ताओं से तीन लाख रुपये का सौदा किया. लेकिन दो महीने के अंदर ही इस साजिश का राज सबके सामने खुल गया. बच्चे का अपहरण और बेचने के जुर्म में पुलिस ने आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है. लेकिन एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.   

Advertisement

बताया जा रहा है कि करीब दो महीने पहले 18 अक्टूबर को वैशाली के महनार से एक 10 महीने के मासूम बच्चे का अपहरण हो गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की. कई दिनों तक बच्चे का कुछ पता नहीं चल सका. फिर वैशाली पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया और राज्य के मुख्यालय से मदद मांगी. जांच के दौरान पुलिस को सफलता मिली और वैशाली से दूर नालंदा जिले के अस्थावां से एक परिवार के पास से बच्चे को बरामद किया. 

10 महीने के बच्चे का अपहरण

पुलिस ने बताया कि नालंदा जिले के अस्थावां के रहने वाले सोहराय पासवान की चार बेटियां हैं. सोहराय पासवान ने पटना में रहने वाले अपने भांजे शिवदानी से एक बेटे की हसरत जाहिर की. फिर क्या था मामा- भांजे ने मिलकर बेटे की चाह के लिए अपहरण की खौफनाक साजिश रच डाली और अपहरणकर्ताओं से तीन लाख रुपये में सौदा तय हुआ. 

Advertisement

शिवदानी ने तीन लाख की रकम के बदले एक मासूम बच्चे की डील में अपने दो दोस्तों को शामिल किया. भांजे शिवदानी का दोस्त नीतीश अपने दो दोस्तों के साथ 18 अक्टूबर को अपने ननिहाल महनार पहुंचा और मौका पाते ही देर रात सोते हुए एक मासूम बच्चे को अगवा कर लिया. प्लान के मुताबिक बच्चे को नालंदा पहुंचाया गया. जहां इस सौदे में शामिल आरोपी दंपति को दे दिया. 

देखें: आजतक LIVE TV

इस मामले में एसपी मनीष ने बुधवार को बच्चे के अपहरण मामले का खुलासा करते हुए बताया कि चार बेटियों के माता-पिता से 3 लाख में सौदा तय करने के बाद अपहर्ताओं ने बच्चे को उठाने के लिए रेकी करना शुरू कर दिया था. इस दौरान योजना बनाकर अपहर्ताओं ने बहलोलपुर गांव से सुबोध कुमार के 10 वर्षीय बेटे अजीत को सोए अवस्था में उठाकर गायब कर दिया. अपहर्ताओं ने पहले से तयशुदा दंपति को बच्चा सुपुर्द कर दिया और इसके एवज में पहली किश्त के रूप में 60 हजार रुपये भी लिए. बाकी रुपये के लिए दंपति पर दबाव भी दिया जा रहा था. 

ये भी पढ़े

Advertisement
Advertisement