scorecardresearch
 

अमेरिका में डांस करता दिखा सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस का मास्टरमाइंड, पंजाबी सिंगर्स के साथ आया नजर

वीडियो में सिद्धू मुसावला हत्याकांड का मास्टरमाइंड और इंडिया का टॉप मोस्ट गैंगस्टर डांस करते हुए देखा जा सकता है. इसका नाम अनमोल बिश्नोई है जो कि गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का भाई है और मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी है. ये वीडियो अमेरिका का बताया जा रहा है. यहां चौंकाने वाली बात ये है कि कुछ महीनों पहले कीनिया में अनमोल के डिटेन होने की खबर आई थी.

Advertisement
X
गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई अमेरिका में डांस करता दिखा
गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई अमेरिका में डांस करता दिखा

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर को करीब 1 साल होने वाला है. लेकिन अभी तक भी सभी आरोपियों तक नहीं पहुंच सकी है. पुलिस अभी भी मुख्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. इस बीच मर्डर केस का एक मुख्य आरोपी अमेरिका में एक पार्टी में डांस करता दिखाई दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया गया है कि वह पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान के शो में शामिल हुआ था.

Advertisement

दरअसल, वीडियो में सिद्धू मुसावला हत्याकांड का मास्टरमाइंड और इंडिया का टॉप मोस्ट गैंगस्टर डांस करते हुए देखा जा सकता है. इसका नाम अनमोल बिश्नोई है जो कि गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का भाई है और मूसेवाला मर्डर केस में आरोपी है. ये वीडियो अमेरिका का बताया जा रहा है. सिद्धू की हत्या के बाद आरोपी दिल्ली से फर्जी पासपोर्ट बनवाकर भारत से फरार हुआ था.

यहां चौंकाने वाली बात ये है कि कुछ महीनों पहले कीनिया में अनमोल के डिटेन होने की खबर आई थी. जिस पर विदेश मंत्रालय ने भी प्रतिक्रिया दी थी. अब इस बीच अनमोल अमेरिका के लॉस एंजेलिस की पार्टी में पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान के साथ डांस करता दिखाई दे रहा है. देखें वीडियो-

करण औजला पर लगे थे आरोप

बता दें कि सिंगर करण औजला पर भी सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर आरोप लगे थे, हालांकि कोई सबूत नहीं मिला था. तब करण के लॉरेंस बिश्नोई से करीबी होने की बात सामने आई थी, जिसका करण ने खंडन किया था. अब करण औजला लारेंस बिश्नोई के भाई साथ पार्टी में देखा जा रहा है. माना जा रहा है की इस वीडियो के सामने के बाद करण औजला एजेंसियों के रडार पर आ चुका है.

Advertisement

सिंगर की सफाई आई सामने

वीडियो वायरल होने के बाद सिंगर करण औजला की भी सफाई आई है, जिसमें उन्होंने कहा कि वैसे तो इसकी जरूरत नहीं है, लेकिन इतने सारे पोस्ट और मैसेज को देखने के बाद मैं रविवार को बेकर्सफील्ड, सीए में एक कार्यक्रम के बारे में स्पष्ट करना चाहता हूं. एक कलाकार के रूप में मुझे और शैरी मान भाई को हमारे कॉमन फ्रेंड के अनुरोध पर एक रिसेप्शन शो में परफॉर्म करने के लिए बुक किया गया था. एक कलाकार के रूप में, हमें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि शो में कौन शामिल हो रहा है या उन्हें आमंत्रित किया जा रहा है, इसलिए मैं शादी के कई शो करना पसंद नहीं करता. मेरे ध्यान में लाया गया है कि एक संदिग्ध व्यक्ति मेरे और शैरी भाई के पर्फोर्मेंस के वीडियो में देखा गया है.

उन्होंने कहा कि जब तक मैंने इन पोस्ट और मैसेज को नहीं देखा तब तक मुझे नहीं पता था कि वह कौन है. एक कलाकार के रूप में मैं अपने पर्फोर्मेंस पर ध्यान केंद्रित करता हूं और फिर शो से निकल जाता हूं. मैं हर व्यक्ति को नोटिस नहीं करता, क्योंकि आसपास बहुत से लोग होते हैं. कृपया, एक विनम्र अनुरोध के रूप में मुझे इन चीजों में शामिल न करें. एक कलाकार के रूप में हम पहले से ही कई चीजों से गुजर रहे हैं, जैसा कि आप सभी अब जानते हैं और यह एक विनम्र अनुरोध होगा कि चीजों को और जटिल न करें. आशा है कि इससे मामला स्पष्ट हो गया होगा.

Advertisement

29 मई को हुई थी सिद्धू की हत्या

29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी. उन्हें सरेआम गोलियों से भूना गया था, जिस वजह से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया. उनकी हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को बताया गया, उसी ने लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर मूसेवाला की हत्या की पूरी प्लानिंग की और फिर अपने शूटरों के जरिए हत्या को अंजाम दिया. पुलिस अभी तक इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि मुख्य आरोपी बराड़ समेत कई आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

पुलिस ने 34 लोगों को किया नामजद

सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में पंजाब पुलिस ने मनसा कोर्ट में पिछले साल चार्जशीट दायर की थी. इस चार्जशीट में कुल 34 लोगों को नामजद किया गया है. इसमें लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया समेत करीब एक दर्जन शूटरों के नाम शामिल हैं. 

Advertisement
Advertisement