scorecardresearch
 

Kishan Bharwad Murder Case: फेसबुक पोस्ट, भड़काऊ भाषण और कत्ल... गुजरात के किशन भारवाड़ मर्डर केस की फुल स्टोरी

Kishan Bharwad Murder Case: गुजरात ATS दिल्ली से गिरफ्तार मौलाना कमर गनी से पूछताछ कर इस हत्याकांड की कड़ियां जोड़ने में लगी है. जांच में सामने आया है कि किशन भारवाड को गोली मारने से अहमदाबाद से गिरफ्तार आरोपी पोरबंदर में एक और शख्स की हत्या करने वाले थे.

Advertisement
X
अहमदाबाद में मौलाना कमर गनी उस्मानी (बीच में) फोटो- पीटीआई
अहमदाबाद में मौलाना कमर गनी उस्मानी (बीच में) फोटो- पीटीआई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पोरबंदर में एक और शख्स की हत्या करना चाहते थे आरोपी
  • गुजरात ATS की जांच में खुलासा
  • किशन भारवाड केस में दिल्ली अहमदाबाद से गिरफ्तारी

किशन भारवाड़ की हत्या में दिल्ली से मौलाना कमर गनी उस्मानी को गिरफ्तार किया गया है. अब गुजरात ATS कत्ल की घटना की कड़ियां जोड़ने में जुटा है. गुजरात ATS ने रविवार को बताया कि नई जांच में ये सामने आया है कि किशन भारवाड़ की हत्या से पहले अहमदाबाद से गिरफ्तार मौलाना अयूब और शब्बीर ने एक और शख्स की हत्या की साजिश रची थी. इस शख्स का नाम साजन था. ये दोनों मई 2021 में साजन द्वारा की गई एक पोस्ट से भड़क कर उससे बदला लेने की प्लानिंग कर रहे थे. 

Advertisement

एक और शख्स की लेना चाहते थे जान

गुजरात ATS ने बताया कि शब्बीर और मौलाना अयूब साजन को मारने के लिए पोरबंदर गए थे लेकिन वहां पर साजन नाम का ये शख्स इन्हें नहीं मिला था. इसके बाद ये वापस आ गए थे. बता दें कि साजन नाम के इस शख्स को उसकी फेसबुक पोस्ट के लिए 2 महीने की सजा हुई थी. 

गुजरात ATS के एसपी इम्तियाज शेख ने रविवार को कहा कि मौलाना कमर गनी एक मजहबी संस्था चलाता था. वो कितनी बार अहमदाबाद आया है उसकी जांच की जांच रही है. ATS का दावा है कि आरोपी शब्बीर मजहबी भावना को चोट पहुंचने से गुस्से में था और इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए तैयार हुआ था. यहां पैसों का कोई लेना देना नहीं हुआ है. 

इंस्टाग्राम के जरिए से मौलाना के संपर्क में था शब्बीर

Advertisement

एटीएस के पुलिस अधीक्षक इम्तियाज शेख ने अहमदाबाद में संवाददाताओं से कहा कि किशन की गोली मारकर हत्या करने वाला शब्बीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए से मौलाना कमर गनी के संपर्क में था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार मौलवी एक संगठन चलाता और समुदाय के युवाओं को भड़काता था. 

मौलाना कमर गनी का भड़काऊ भाषण

दिल्ली से गिरफ्तार मौलाना कमर गनी पहले भी भड़काऊ भाषण दे चुका है. हाल ही में जब हरिद्वार में संतों द्वारा धर्म संसद में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी तो, उस पर प्रतिक्रिया देते हुए मौलाना कमर गनी उस्मानी ने भी एक भड़काऊ भाषण दिया था. तब मौलाना कमर गनी उस्मानी ने कहा था, "मैं बड़ी जिम्मेदारी के साथ कहता हूं, मीडिया वाले हैं तो वो भी इस बात को रिकार्ड करें... खैर मनाओ तुम धर्म संसद करते रह जाओगे अगर एक अलामा फखरे का जानशीन खड़ा हो करके उसने फतवा-ए-जिहाद दे दिया तो तुम्हारे पास कोई रास्ता नहीं होगा. तुम्हारी मिसाइलें, तुम्हारी फोर्स सब रखी रह जाएंगी." 

एक दूसरे के संपर्क में थे मौलाना कमर गनी और मौलाना अयूब

गुजरात एटीएस ने बताया कि मौलाना कमर गनी ने शब्बीर को किशन पर हमला करने के लिए इस केस में गिरफ्तार दूसरे मौलवी अयूब से संपर्क करने को कहा था. एटीएस के मुताबिक मौलाना कमर गनी और मौलाना अयूब भी एक दूसरे के संपर्क में थे. 

Advertisement

गुजरात पुलिस ने शुक्रवार को इस केस में मौलाना अयूब के साथ शब्बीर (25), इम्तियाज पठान (27) को गिरफ्तार किया गया था. मौलाना अयूब ने ही दोनों को अपराध करने के लिए उकसाया और हत्या के लिए हथियार का भी इंतजाम किया. इस तरह से इस केस में अबतक  मौलाना कमर गनी, मौलाना अयूब, शब्बीर और इम्तियाज पठान को गिरफ्तार किया है. गुजरात ATS अब विस्तार से इन सब से पूछताछ कर रही है. 

6 जनवरी को किशन ने शेयर किया था पोस्ट

बता दें कि 6 जनवरी को किशन ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद मुस्लिम समुदाय के कुछ सदस्यों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया कि इससे उनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है. इस घटना के बाद 2 बाइक सवारों ने किशन की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड की जांच के दौरान पुलिस ने दोनों युवक शब्बीर और  इम्तियाज पठान को अरेस्ट किया था. 

 

Advertisement
Advertisement