scorecardresearch
 

पहले किया पीछा, फिर रास्ते में रोककर डाला पेट्रोल... महिला को जलाकर मारना चाहता था दरिंदा, कोशिश नाकाम

मामला कोच्चि के पास अलुवा का है. पुलिस ने मंगलवार को उस महिला पर पेट्रोल डालकर हत्या करने की कोशिश करने के आरोप में 53 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मुप्पाथादम निवासी अली के रूप में हुई है.

Advertisement
X
पीड़ित महिला ने वहां से भागकर बामुश्किल जान बचाई
पीड़ित महिला ने वहां से भागकर बामुश्किल जान बचाई

वो शख्स उस महिला का पीछा कर रहा था. वो लगातार उसके पीछे चल रहा था. उसके इरादे नेक नहीं थे. मगर महिला को इस बात का अहसास नहीं था. अचानक उस शख्स ने महिला को रास्ते में रोका और उसके ऊपर पेट्रोल उडेल दिया. वो उस महिला को जलाकर मारना चाहता था. लेकिन महिला वहां से भाग निकली और शोर मचाने लगी. इस तरह उस महिला की जान बच गई. 

Advertisement

मामला कोच्चि के पास अलुवा का है. पुलिस ने मंगलवार को उस महिला पर पेट्रोल डालकर हत्या करने की कोशिश करने के आरोप में 53 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मुप्पाथादम निवासी अली के रूप में हुई है.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने अपने दोपहिया वाहन से महिला का पीछा किया और यूसी कॉलेज के पास उसे रोका और फिर उस पर पेट्रोल डाल दिया. वो उसे जलाना चाहता था. लेकिन तभी पीड़ित महिला डरकर पास के एक घर में भाग गई और मदद के लिए चिल्लाने लगी.

पुलिस के अनुसार, इसी दौरान संदिग्ध व्यक्ति मौके से भाग गया, लेकिन बाद में उसे अलुवा मणप्पुरम से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी अली मुप्पाथादम में अक्षय केंद्र चलाता है. पुलिस का मानना ​​है कि यह हमला व्यक्तिगत रंजिश का है. मामले की जांच चल रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement