scorecardresearch
 

रेप या गैंगरेप... आज सामने आएगा कोलकाता की जूनियर डॉक्टर संग हुई हैवानियत का सच?

कोलकाता में सीएफएसएल (CFSL) यानी सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेब्रोटरी है. उसी लेब्रोटरी से वो सच और रिपोर्ट बाहर आनी है, जो उन दोनों सवालों के जवाब देगी. जवाब ये कि मामला रेप का है या फिर गैंग रेप का.

Advertisement
X
कोलकाता CFSL की रिपोर्ट पर सबकी निगाहें लगी हैं
कोलकाता CFSL की रिपोर्ट पर सबकी निगाहें लगी हैं

कोलकाता की जिस जूनियर डॉक्टर का एक सच हर कोई जानना चाहता है, वो यही है कि ये केस रेप का है या फिर गैंगरेप का? अगर मामला रेप का है तो फिर आरोपी के तौर पर संजय रॉय पिछले 12 दिनों से पहले कोलकाता पुलिस और अब सीबीआई की हिरासत में है. यानी केस आईने की तरह साफ है. पर अगर मामला गैंगरेप का है, तो फिर पूरी कहानी ही पलट जाएगी. पर सवाल ये है कि इस सच का जवाब देगा कौन? और इस सच का जवाब सामने आने में इतनी देरी क्यों हो रही है? हालांकि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई होनी है, जहां सीबीआई अपनी स्टेटस रिपोर्ट सौंपने जा रही है.

Advertisement

कोलकाता में सीएफएसएल (CFSL) यानी सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेब्रोटरी है. उसी लेब्रोटरी से वो सच और रिपोर्ट बाहर आनी है, जो उन दोनों सवालों के जवाब देगी. जवाब ये कि मामला रेप का है या फिर गैंग रेप का. सूत्रों के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने जांच के नमूने उसी सीएफएसएल में भेजे हैं. पर सवाल ये है कि सीएफएसएल को ये रिपोर्ट देने में इतना वक़्त क्यों लग रहा है. जबकि कायदे से ये रिपोर्ट एक से दो दिन में सामने आ जानी चाहिए.

दरअसल रेप के मामले में फॉरेंसिक एक्सपर्ट पीड़ित के वेजाइना से दो नमूने उठाते हैं. एक स्वैब और दूसरा स्लाइड. ये नमूने रूई से उठाए जाते हैं. इसके बाद स्वैब और स्लाइड के ज़रिए विक्टिम का डीएनए प्रोफाइल निकाला जाता है. अगर सस्पेक्ट यानी संदिग्ध या आरोपी पुलिस हिरासत में है, तो फिर उसका ब्लड सैंपल लिया जाता है. उस ब्लड सैंपल के जरिए उसका भी डीएनए प्रोफाइल निकाला जाता है. इसके बाद उस डीएनए प्रोफाइल का वेजाइना से लिए गए स्वैब और स्लाइड के डीएनए प्रोफाइल से मिलान कराया जाता है. 

Advertisement

अगर दोनों के डीएनए प्रोफाइल मिल गए, तो मतलब साफ है कि संदिग्ध ही गुनहगार है. इस केस में पहले दिन से ही संजय रॉय नाम का आरोपी कोलकाता पुलिस की हिरासत में था. फिलहाल अब वो सीबीआई की हिरासत में है. सूत्रों के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय का ब्लड सैंपल पीड़ित के नमूनों के साथ दस अगस्त को ही सीएफएसएल को भेज दिए थे. कायदे से जब विक्टिम और आरोपी दोनों के नमूने मौजूद हों, तो ऐसे में फॉरेंसिक रिपोर्ट आने में ज्यादा से ज्यादा दो दिन का वक़्त लगता है. 

लेकिन फिलहाल ये पता नहीं है कि सीएफएसएल ने सीबीआई को ये रिपोर्ट सौंप दी है और सीबीआई इस पर खामोश है या फिर अब तक ये रिपोर्ट सीबीआई को सौंपी ही नहीं गई है. आजतक ने इस बारे में सीएफएसएल कोलकाता के डॉयरेक्टर बृजेंद्र बदोनिया से फोन पर बात की. लेकिन उन्होंने इस रिपोर्ट या केस के बारे में कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया.

अब सवाल ये है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट ये कैसे बताती है कि मामला रेप का है या गैंगरेप का? असल में रेप विक्टिम के वेजाइना से जो स्वैब और स्लाइड के नमूने लिए जाते हैं, उसकी तो डीएनए प्रोफाइलिंग होती ही है. पर साथ में अगर जांच में उस पीड़ित के डीएनएल प्रोफाइलिंग में एक से ज्यादा डीएनए प्रोफाइल मिलता है, तो इसका मतलब है पीड़ित के साथ एक से ज्यादा लोगों ने रेप किया है. पर वो एक से ज्यादा कौन लोग हैं, इसका पता तभी लग सकता है, बाकी संदिग्धों का डीएनए प्रोफाइल विक्टिम के शरीर में मौजूद संदिग्धों के डीएनए प्रोफाइल से मैच कर जाए. 

Advertisement

अब इसे ऐसे समझिए. कोलकाता जूनियर डॉक्टर यानी विक्टिम और आरोपी संजय रॉय दोनों के सैंपल सीएफएसएल के पास हैं. विक्टिम के शरीर में मौजूद संदिग्ध के डीएनए प्रोफाइल का मिलान संजय के डीएनए प्रोफाइल से हो गया, तो इसका मतलब है कि संजय ही गुनहगार है. लेकिन अगर विक्टिम के शरीर में मौजूद डीएनए प्रोफाइल की तादाद ज्यादा हुई, जिसमें संजय के अलावा कुछ अंजान डीएनए प्रोफाइल भी हैं, तो मतलब साफ है केस गैंगरेप का है.

आपको याद होगा कोलकाता के एक डॉक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हवाले से ये दावा किया था कि जूनियर डॉक्टर के वेजाइनल स्वैब और स्लाइड से 151 मिलीलीटर व्हाइट लिक्विड मिला है. जिसमें कुछ म्यूकस और दो-तीन चीज़ें और हो सकती हैं. बाकी ज्यादातर मात्रा सीमन है. 

इसके बाद डॉक्टर साहब आगे कहते हैं कि एक औसत भारतीय आदमी का सीमन पांच मिलीलीटर के आस-पास होता है. और बस इन डॉक्टर साहब के इसी एक बयान ने गैंगरेप की थ्योरी को हवा दे दी. जबकि डॉक्टर साहब के ये दोनों दावे ही गलत हैं. 151 मिलीग्राम व्हाइट लिक्विड में ज्यादातर हिस्सा म्यूकस, पानी और दूसरी चीज़ों के हैं. 

पर मान भी लीजिए कि 151 मिलीलीटर में से 101 मिलीलीटर म्यूकस और बाकी चीज़े हैं और 50 मिलीलीटर सीमन, तो इन डॉक्टर साहब के ही दावे के हिसाब से अगर एक औसत भारतीय का सीमन पांच मिलीग्राम होता है, तो इस हिसाब से दस लोगों ने गैंगरेप किया है. दूसरा दावा औसत भारतीय के पांच मिलीलीटर सीमन की जहां तक बात है, तो देश के तमाम एक्सपर्ट्स का दावा है कि एक औसत भारतीय का सीमन की मात्रा अधिकतम 2 से ढाई मिलीलीटर होती है. जिन डॉक्टर साहब ने 151 मिलीग्राम की बात को हवा दी है, वो ना तो पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम में थे और ना ही उन्होंने पीड़ित की लाश देखी थी. वो ये दावा बस पोस्टमार्टम रिपोर्ट को पढ़कर कर गए थे.

Advertisement

यहां देखें VIDEO

 

Live TV

Advertisement
Advertisement