Kuwait to Mumbai: मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर उस वक्त लोग हैरान रह गए, जब एक विदेशी बोट वहां पहुंची. मुंबई पुलिस ने कुवैत से आई उस नाव को कब्जे में लेकर छानबीन की और भारत में अवैध प्रवेश के आरोप में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
मुंबई पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, एक विदेशी नाव मंगलवार को गेटवे ऑफ इंडिया पर पहुंची थी. जिसे गश्त के दौरान पुलिस ने देखा और उसकी जांच की. प्रथम दृष्टया बोट पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला, उस पर सवार तीनों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे तीनों तमिलनाडु के रहने वाले हैं.
स्थानीय पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नाव पर सवाल तीनों लोग दो साल पहले काम के सिलसिले में कुवैत गए थे. लेकिन उनके एजेंट और मालिक ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था. वही एजेंट जो उन्हें कुवैत ले गया था. इसके बाद वे तीनों जहां काम करते थे. उसी मालिक की नाव चुराकर वहां से भाग निकले.
एक पुलिस अफसर ने आजतक/इंडिया टुडे को बताया कि नाव पर सवार तीनों लोग 12 दिनों से लगातार बिना रुके सफर कर रहे थे. उन्होंने तीन-चार दिनों से खाना भी नहीं खाया था क्योंकि उनका राशन खत्म हो चुका था. अफसर ने कहा कि उनकी नाव पर या उनके पास अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है लेकिन नाव को ताज होटल के पास से कब्जे में ले लिया गया है.
पुलिस अधिकारी ने कहा फिलहाल चोरी की विदेशी नाव गेटवे ऑफ इंडिया पर सुरक्षित खड़ी है. लेकिन अरब सागर के जरिए से भारतीय जल सीमा में इसके आने की छानबीन की जा रही है. उन हालातों को पता लगाया जा रहा है, जिसकी वजह से ये तीनों मुंबई तक पहुंच गए.
उन्होंने आगे बताया कि गेटवे ऑफ इंडिया पर लंगर डालने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उस विदेशी नाव की जांच की गई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि वहां कोलाबा थाना पुलिस ने भारत में अवैध प्रवेश के लिए पासपोर्ट अधिनियम के प्रावधानों के तहत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
गौरतलब है कि नवंबर 2008 में मुंबई में आतंकी हमला करने वाले 10 पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्री रास्ते से ही मुंबई आए थे. इसके बाद उन्होंने पूरे मुंबई शहर को दहला कर रख दिया था. अब ठीक उसी तरह से इस नाव का मुंबई तक आ जाना समुंद्र में होने वाली चौकसी पर भी सवाल खड़े करता है.