scorecardresearch
 

शादी की तैयारी पूरी, अब दूल्हे का इंतजार... गैंगस्टर काला जठेड़ी की मंगेतर अनुराधा चौधरी ने बताया पूरा कार्यक्रम

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मुख्य सरगना संदीप उर्फ काला जठेड़ी लेडी डॉन अनुराधा चौधरी के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहा है. इस काम के लिए द्वारका कोर्ट ने संदीप उर्फ काला जठेड़ी को 6 घंटे की कस्टडी पैरोल दी है.

Advertisement
X
अनुराधा चौधरी ने आज तक से बात करते हुए शादी का प्रोग्राम बताया
अनुराधा चौधरी ने आज तक से बात करते हुए शादी का प्रोग्राम बताया

Gangster Kala Jathedi weds Lady Don Anuradha Chaudhary: लेडी डॉन अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज उर्फ रिवॉल्वर रानी और गैंगस्टर संदीप उर्फ काला की शादी का चर्चा हर तरफ है. इसी 11 मार्च को अनुराधा के हाथों में मेहंदी लगेगी और 12 मार्च को दिल्ली के एक निजी गार्डन में दोनों सात फेरे लेंगे. इसके बाद सोनीपत के जठेड़ी गांव में 14 मार्च को उनका ग्रह प्रवेश होगा.

Advertisement

शादी को लेकर अनुराधा चौधरी तैयारियों में जुटी हैं. अनुराधा का कहना है कि संदीप के चाचा के देहांत के चलते कुछ रस्में नहीं हो सकती हैं, क्योंकि उनकी रस्म क्रिया 10 मार्च की है. मगर सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. 11 को मेहंदी का कार्यक्रम रखा गया है. 12 मार्च को दिल्ली के एक गार्डन में वे शादी करने जा रहे हैं तो 14 को ग्रह प्रवेश का कार्यक्रम रखा गया है.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मुख्य सरगना संदीप उर्फ काला जठेड़ी लेडी डॉन अनुराधा चौधरी के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहा है. इस काम के लिए द्वारका कोर्ट ने संदीप उर्फ काला जठेड़ी को 6 घंटे की कस्टडी पैरोल दी है. तारीख तय होने के बाद से ही अनुराधा चौधरी शादी की तैयारी में जुटी है. सोशल मीडिया पर उन दोनों की शादी का कार्ड भी जमकर वायरल हो रहा है. इस बारे में अनुराधा चौधरी का कहना है कि वो फेक कार्ड है.

Advertisement

अनुराधा चौधरी ने शादी के संबंध में 'आज तक' से बात करते हुए सवालों के जवाब दिए-

रिपोर्टर- आप संदीप के साथ शादी कर रहे हो. किस तरह की तैयारी में जुटी हो? 
अनुराधा- तैयारी पूरी है. जैसे एक लड़की को होती है वैसी है और तैयारियां नॉर्मली जो सभी लोग करते हैं, वही हम लोग भी कर रहे हैं. 

रिपोर्टर- तैयारी शुरू कर दी होगी शादी की आप लोगों ने? 
अनुराधा- तैयारियां तो शुरू कर दी थी लेकिन संदीप के चाचा खत्म हो गए तो इस वजह से मैक्सिमम फंक्शन रोकने पड़े हैं. दो तीन छोटे मोटे फंक्शन करेंगे. 

रिपोर्टर- तारीख तो शादी की फाइनल है. कितने घंटे की पैरोल काला को मिली है? इसके बाद घर में प्रवेश भी होगा?  
अनुराधा- बारह तारीख की शादी है. छह घंटे की पैरोल मिली है. और गृह प्रवेश चौदह तारीख को करेंगे और गांव में नहीं. दूसरी जगह करेंगे गृह प्रवेश.
 
रिपोर्टर- अब शादी की तैयारी में जुट चुके हो आप. संदीप के नाम की मेहंदी आप अपने हाथों में लगाने जा रहे हो. उसको लेकर किस तरह की आपकी तैयारी है? 
अनुराधा- नॉर्मली जो सभी की होती है. कुछ खास नहीं 

रिपोर्टर- मेहंदी का फंक्शन कब कर रही हो? 
अनुराधा- ग्यारह तारीख को.

Advertisement

रिपोर्टर- शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं. नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे हो. कितनी खुशी है? 
अनुराधा- काफी है और एक्सप्लेन नहीं की जा सकती. पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. परिवार इस समय शादी की तैयारी में जुटा है. अभी तैयारी कर रहे हैं.
 
रिपोर्टर- कितने लोग आपके कार्यक्रम में पहुंचेंगे? कहां पर आपका ये कार्यक्रम होगा? 
अनुराधा- शादी का ये फैमिली फंक्शन है और हम लोगों ने बाकी बाहर से किसी को भी इनवाइट नहीं किया है. मीडिया डिपार्टमेंट से मेरी रिक्वेस्ट है कि जो हमारे शादी के कार्यक्रम हैं उनको प्लीज रीवील ना किया जाए. मेरी और मेरी फैमिली की सिक्युरिटी के लिए ऐसा ना करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement