scorecardresearch
 

लखीमपुर: दूसरे FIR में किसानों को कुचलने का जिक्र नहीं, लिखा- Bad elements ने BJP वर्करों को मारा

लखीमपुर कांड में समुति जायसवाल के आरोपों के हवाले से FIR में आगे लिखा गया है कि, "किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल Bad elements ने वाहन पर बांस के डंडों, ईंटों और पत्थरों से हमला किया था, जिससे चालक हरिओम घायल हो गया और कार को सड़क किनारे रोक दिया."

Advertisement
X
लखीमपुर कांड में जांच जारी (फोटो- पीटीआई)
लखीमपुर कांड में जांच जारी (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दूसरे FIR में किसानों को कुचलने का जिक्र नहीं
  • आशीष मिश्रा के कार में होने की चर्चा नहीं
  • 4 अक्टूबर को दर्ज की गई थी FIR

लखीमपुर कांड में दर्ज दूसरी एफआईआर में दावा किया गया है कि किसानों में कुछ 'असामाजिक तत्वों-Bad elements' ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हमला किया जो कि एक SUV में थे. हालांकि इस FIR में न तो किसानों को कुचलने का जिक्र है, और न ही SUV में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा के होने की चर्चा है. 

Advertisement

बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की कथित रूप से पीट-पीट कर हत्या करने को लेकर तिकोनिया पुलिस स्टेशन में 4 अक्टूबर को प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले एक अन्य FIR में आशीष मिश्रा का नाम है, जो कथित तौर पर एक कार में सवार था, जिससे कुचलकर 4 किसानों की मौत हो गई थी. 

FIR में अज्ञात उपद्रवी की चर्चा

दूसरे एफआईआर में केवल एक "अज्ञात उपद्रवी" का उल्लेख है, जिस पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या), 324 (खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुँचाना) का आरोप लगाया गया है.

ये एफआईआर शिकायतकर्ता सुमित जायसवाल के शिकायत के आधार पर दर्ज कराई गई थी, जिसने दावा किया था कि वो उन बीजेपी कार्यकर्ताओं में था जो केशव मौर्य का स्वागत करने जा रहे थे. 3 अक्टूबर की इस घटना में कुल 8 लोगों की मौत हो गई थी. 

Advertisement

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार FIR में सुमित जायसवाल के हवाले से लिखा गया है, "आवेदक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ काले शरण चौक जा रहा था और महिंद्रा थार (यूपी 31 एएस 1000) में सवार था. चालक हरिओम, जो वाहन चला रहा था, और मेरे दोस्त शुभम मिश्रा मुख्य अतिथि का स्वागत करने जा रहे थे."

वाहन पर ईंट-पत्थर से हुआ हमला

जायसवाल के आरोपों के हवाले से FIR में आगे लिखा गया है कि, "किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल Bad elements ने वाहन पर बांस के डंडों, ईंटों और पत्थरों से हमला किया था, जिससे चालक हरिओम घायल हो गया और कार को सड़क किनारे रोक दिया."

सुमित जायसवाल का आरोप है कि इसके बाद उक्त प्रदर्शनकारियों ने हरिओम को कार से बाहर निकाला और बांस के डंडे और तलवार से मारना-पीटना शुरू कर दिया. हम पर पत्थर चलाए गए और वहां से भागने का प्रयास किया गया और इस दौरान उक्त लोगों ने मेरे दोस्त शुभम मिश्रा को पकड़ लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया. 

'किसी तरह घटनास्थल से भागा'

सुमित ने दावा किया वो किसी तरह से घटनास्थल से भागने में सफल रहा, अन्यथा उसे भी मार दिया जाता. प्राथमिकी के अनुसार, उन्होंने दावा किया कि उन्हें बाद में सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि हरिओम और शुभम मिश्रा की हत्या कर दी गई है, जबकि "दो अन्य अज्ञात" भाजपा कार्यकर्ताओं की भी मौत हो गई है. 

Advertisement

अब तक पहले FIR दर्ज 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इसमें केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा भी शामिल है. 

लखीमपुर कांड के खिलाफ मुंबई में प्रदर्शन

वहीं दूसरी ओर इस घटना के विरोध में कल महाराष्ट्र में सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी (MVA) ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है. MVA में शामिल शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी ने राज्यव्यापी बंद की घोषणा की है. इसके मद्देनजर मुंबई में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मुंबई पुलिस ने कहा है कि सोमवार को वह सड़कों पर ज्यादा से ज्यादा पुलिस की तैनाती करेगी ताकि किसी भी अवांछित घटना को रोका जा सके. 

 

Advertisement
Advertisement